37 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 14 जून को एक बस में सफर करते समय उसकी मुलाकात आरोपी से हुई जिसने खुद को एक टूर गाइड के रूप में पेश किया. तस्वीर में कठुआ और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओ के विरोध में प्रदर्शन करते लोग.
37 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 14 जून को एक बस में सफर करते समय उसकी मुलाकात आरोपी से हुई जिसने खुद को एक टूर गाइड के रूप में पेश किया. तस्वीर में कठुआ और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओ के विरोध में प्रदर्शन करते लोग.Reuters

ऐसे समय में जब इस बात पर जबरदस्त बहस चल रही है कि क्या वास्तव में भारत विश्व में महिलाओं के लिये सबसे अधिक असुरक्षित देश है, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक इतालवी महिला ने चलती कार में खुद के साथ बलात्कार होने की शिकायत दर्ज करवाई है. इटली में बैंकर के रूप में कार्यरत महिला भारत दौरे पर आई हुई है और घटना के समय वह मुंबई के दर्शनीय स्थलों की यात्रा पर थी.

37 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 14 जून को एक बस में सफर करते समय उसकी मुलाकात आरोपी से हुई जिसने खुद को एक टूर गाइड के रूप में पेश किया. उसने महिला के सामने शहर घुमाने की पेशकश की और महिला ने उसकी सेवाएं लेने का फैसला किया. शाम के सात बजे जब बस की यात्रा समाप्त हो गई, तो आरोपी ने उसे नजदीक ही स्थित बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बंगला दिखाने की बात करते हुए उसे वापस कोलाबा के होटल पर छोड़ने का वायदा भी किया.

एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "आरोपी ने महिला को वापस कोलाबा के उस होटल में छोड़ने का वायदा किया जिसमे वह ठहरी थी. आरोपी ने एक कैब भी बुक की और पीड़िता ने बताया है कि उसने नजदीक ही शराब खरीदने के लिए गाडी को रुकवाया भी था."

बताया जा रहा है कि वापस आने के बाद आरोपी ने महिला को शराब पीने पर मजबूर भी किया. पीड़िता में मना करने पर आरोपी ने उसे जकड लिया. हालांकि महिला ने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार उसपर हमला करता रहा और आख़िरकार उसने उसका गला दबाकर उसके साथ बलात्कार किया. इसके अलावा उसने पीड़िता को किसी को भी इस घटना के बारे में न बताने की हिदायत भी दी.

इसके बाद पीड़िता ने इतावली दूतावास से संपर्क किया और फिर दूतावास ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जुहू पुलिस ने कहा कि बलात्कार का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और आरोपी "टूर गाइड" अभी उसकी पकड़ से दूर है. पीड़िता पिछले साल दिसंबर में भारत आई थी और 11 जून को मुंबई पहुंची थी.