-
ANI

फैंटम फिल्म्स कम्पनी के बन्द होने की अनाउंसमेंट के साथ ही अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी ने क्वीन डायरेक्टर विकास बहल को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. हंगामा तब हुआ जब कंगना ने भी विकास बहल के खिलाफ कई बातें कही. लेकिन कंगना के बयान पर सोनम ने कुछ ऐसा कह दिया की कंगना भड़क गईं और अब उन्होंने सोनम को इसका जवाब दिया है.

कुछ टाइम पहले ही मी टू अभियान के बारे में जब बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर से पूछा गया तो उन्होंने विकास भल बहल मामले को लेकर कहा कि ये बहुत निराशाजनक है.

यह पूछे जाने पर कि वो खुद अगर इस हालात में होती तो कैसे डील करतीं, इस बारे में सोनम ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि वो इस मामले को कैसे डील करतीं. फिर आगे ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि लोग अब ज्यादा से ज्यादा विकास के खिलाफ आवाज उठाएंगे. सोनम ने कंगना का जिक्र करते हुए कहा कि कंगना ने तो उठाई है. यहां तक तो सोनम कंगना को सपोर्ट करती नजर आ रही थीं, लेकिन इसके बाद कंगना के लिए सोनम ने जो कहा, इस बात से कंगना भड़क गई हैं. सोनम ने कहा, कभी-कभी कंगना की बातों को गंभीरता से लेना मुश्किल होता है. लेकिन वो मुखर हैं और हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखती हैं.

सोनम की इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कंगना ने कहा, "उन्हें ये अधिकार किसने दिया है कि वो मुझे जज करें. मैंने अपनी जो भी मी टू स्टोरी शेयर की है, उस पर उन्हें अधिकार किसने दिया कि वो मुझे जज करें. उन्होंने आगे कहा कि सोनम कपूर के पास क्या लाइसेंस है कि वो कुछ महिलाओं पर यकीन करें और कुछ पर नहीं.

कंगना का कहना है कि वो अपने देश को रिप्रेजेंट करती हैं, उन्हें विचारक कहा जाता है, यूथ इन्फ्लुएंसर मानी जाती हैं. उन्होंने आगे सोनम पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो अपने पिता की वजह से नहीं जानी जाती हैं. उन्होंने खुद अपनी जगह बनाई है और अपनी क्रेडिबिलिटी के लिए जानी जाती हैं.

कंगना यहीं चुप नहीं बैठीं उन्होंने कहा, सोनम को ना तो ग्रेट एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है और न ही वो अच्छी वक्ता है. ऐसे में इन फिल्मी लोगों को मेरे बारे में ऐसी बातें कहने का अधिकार कौन देता है.