-
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत में आज अपना नाम 'स्पेस पावर' के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कुछ ही समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने आज अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है. पीएम बोले कि भारत ने इस मिशन को 'मिशन शक्ति' का नाम दिया है. आज भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है.

पीएम ने बताया कि LEO सैटेलाइट को मार गिराना एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, इस मिशन को सिर्फ 3 मिनट में पूरा किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया, 'कुछ ही समय पहले हमारे वैज्ञानिकों ने 300 किलोमीटर दूर 'लो अर्थ ऑर्बिट' में एक सैटेलाइट को मार गिराया. यह ऑपरेशन महज तीन मिनट में ही पूरा किया गया. 'मिशन शक्ति' नाम का यह ऑपरेशन बेहद कठिन था, जिसमें बहुत उच्च कोटि की तकनीकी क्षमता की जरूरत थी.'

हम सभी भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है. यह पराक्रम भारत में ही तैयार ए-सैट मिसाइल द्वारा किया गया है. मैं इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आज फिर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. हमारे सैटलाइट का लाभ सभी को मिलता है. आने वाले दिनों में इनका इस्तेमाल और महत्व बढ़ना है. ऐसे में इनकी सुरक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज का यह परीक्षण किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय कानून या संधि समझौतों का उल्लंघन नहीं करता है. हम इसका इस्तेमाल 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा और शांति के लिए ही करना चाहते हैं. हमारा सामरिक उद्देश्य युद्ध का माहौल बनाए रखने की बजाय शांति बनाए रखना है.'

पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह कदम भविष्य की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम है. आज की इस सफलता को आने वाले वक्त में एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण राष्ट्र के लिए बढ़ते हुए कदम के तौर पर देखना चाहिए. यह जरूरी है कि हम आगे बढ़ें और खुद को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करें.'

बता दें कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपने संबोधन के बारे में जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनका संबोधन 11.45 से 12.00 बजे के बीच होगा, हालांकि उनका संबोधन 12.20 के आसपास शुरू हुआ.