एयर इंडिया कर्मचारी ने वरिष्ठ प्रबंधन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
एयर इंडिया कर्मचारी ने वरिष्ठ प्रबंधन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.क्रिएटिव कॉमन्स

ऐसे में जब केंद्र सरकार बीते कुछ समय से राष्ट्रीय विमानन एयर इंडिया के निजीकरण के प्रयासों में लगी हुई है, वहीं एक महिला कर्मचारी द्वारा उसके वरिष्ठ प्रबंधन पर यौन उत्पीड़न के लगाये जाने के बाद एयरलाइन के मस्तिष्क में जो आखिरी बात आ सकती है वह होगी उसकी बिक्री.

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, कर्मचारी ने यह भी कहा है कि ऐसे मामलों की जांच के लिये गठित की गई आंतरिक समिति सिर्फ एक ''छलावा'' भर है और वास्तव में कई शिकायतों के आने के बावजूद वह कोई कदम नहीं उठा पा रही है.

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने अब एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक को इस मामले को जल्द ही सुलझाने को कहते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर इस मामले की जांच के लिये एक अलग कमेटी का गठन भी किया जा सकता है.

एयर इंडिया की एक कर्मचारी द्वारा प्रभु को एक लिखे गए एक पत्र के जरिये यह पूरा मामला सामने आया जिसमें उन्होंने बताया कि वे एयरलाइन के एक वरिष्ठ कर्मचारी द्वारा किये जा रहे यौन उत्पीड़न की कई बार शिकायत कर चुकी हैं लेकिन एयर इंडिया ने उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की.

इस पत्र में उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे ''शिकारी'' कई दूसरी महिलाओं के सामने भी उन्हें गालियां दी है और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि आरोपी पूर्व में भी कई अन्य महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार कर चुका है और इसके अलावा उनके सहित कई अन्य महिलाओं को अपने साथ बार में बैठकर पीने को मजबूर भी कर चुका है.

पत्र में यह भी बताया गया है कि जब उन्होंने उसके द्वारा किये जा रहे प्रयासों को मानने से इंकार कर दिया तो वरिष्ठ कर्मचारी ने पीड़िता की जिंदगी को जहन्नुम बना दिया और उन्हें मिलने वाली पदोन्नति पर भी रोक लगवा दी.

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद ण्यर इंडिया में हलचल.
यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद ण्यर इंडिया में हलचल.ट्विटर

इसके अलावा पीड़िता अपने शिकायती पत्र में एयर इंडिया की महिला सेल की भी धज्जियां उड़ाते हुए लिखती हैं, ''बड़े दुख की बात है कि उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं किया और अपने पांव वापस खींच लिये.'' उन्होंने यह भी बताया कि समिति ने ''जांच का मजाक'' बना दिया और जब उन्होंने अपनी पीड़ा उन्हें सुनाई तो महिला अध्यक्ष ने उनसे कहा, ''ओह, आपको मालूम है ना कि वो कैसे बात करता है, यहां तक कि वह कई बार तो मेरे साथ भी ऐसे फ्लर्ट कर चुका है.''

एयर इंडिया की एक कर्मचारी ने वरिष्ठ प्रबंधन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
एयर इंडिया की एक कर्मचारी ने वरिष्ठ प्रबंधन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.ट्विटर

अपने शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि महिला समिति कई अन्य महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है और शीर्ष स्तर के कई अधिकारी आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

वे आगे कहती है कि व्यवस्था से उनका विश्वास ''डिग'' गया है और उन्होंने ''इस बात की उम्मीद ही खो दी है कि एआई के शीर्ष अधिकारी किसी महिला को न्याय दिलवा सकते हैं.''