व्हाट्सएप्प ग्रुप के एडमिन पर एक सदस्य को ग्रुप से बाहर निकालने पर हमला कर घायल कर दिया गया. (सांकेतिक तस्वीर)
व्हाट्सएप्प ग्रुप के एडमिन पर एक सदस्य को ग्रुप से बाहर निकालने पर हमला कर घायल कर दिया गया. (सांकेतिक तस्वीर)pixabay.com

महाराष्ट्र में व्हाट्एप्प के एक ग्रुप के एडमिन को एक सदस्य को ग्रुप से हटाना बहुत महंगा पड़ा. ग्रुप से हटाये जाने से नाराज एक व्यक्ति ने एडमिन को तेज धार वाले हथियार घोंपकर घायल कर दिया. पीड़ित 10 वर्षीय चैतन्य शिवाजी भोर पर चार लोगों ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में हमला किया.

प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक भोर, जो एक व्हाट्एप्प ग्रुप का एडमिन था, जिसमें स्थानीय कृषि काॅलेज के कई छात्र शामिल थे, ने सचिन गडख को ग्रुप से इसलिये निकाल दिया था क्योंकि अब वह इस काॅलेज का छात्र नहीं था. गडख को जब इस बात का पता चला तो उसने इसे अपने अपमान के रूप में लिया.

इसके बाद गडख ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ 17 मई की रात को अहमदनगर-मनमाड रोड पर भोर पर उस समय हमला कर दिया जब वह खाना खा रहा था.

समाचार एजेंसी के अनुसार भोर के पेट, मुंह और पीठ पर हमला करने के बाद नेवासा तहसील के सोनई गांव के रहने वाले चारों आरोपी मौके से भाग निकले. इस हमले में घायल हुए भोर को पुणे के एक अस्पताल ले जाया गया.

पीड़ित ने बाद में घटना कर शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर गडख और उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने का प्रयास करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह कोई पहला मामला नहीं है व्हाट्सएप्प को लेकर विवाद की सूचना मिली हो.

मार्च के महीने में घटी ऐसी ही एक अन्य घटना में एक व्हाट्सएप्प एडमिन पर ग्रुप के सदस्य ने अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने से मना करने पर हमला कर दिया था. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके चलते संदिग्ध और उसके दोस्तों के खिलाफ एडमिन के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया. हिंदुस्तान टाईम्स के मुताबिक उक्त घटना पंजाब के जोधेवाल की है.

एडमिन राजकुमार ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया था. उसने पुलिस का बताया कि उसने एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया था और आरोपी नरेंद्र कुमार उसका एक सदस्य था. उसने नरेंद्र को उस ग्रुप में अश्लील तस्वीरें और संदेश पोस्ट न करने को कहा था और नरेंद्र ने उससे असहमति जताई थी.