-
Twitter / @ANI

मध्य प्रदेश के 'बैटमार' बीजेपी विधायक के बाद अब कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे द्वारा एक इंजीनियर को कीचड़ से नहलाने और उसके बाद उसे पुल पर खड़ा करके उसे बांधने की कोशिश करने के मामले ने जोर पकड़ लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा घटना का वीडियो जारी करने और विवाद बढ़ने के बाद भारी दबाव में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने कंकावली थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

राणे समेत उनके करीब 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

महाराष्ट्र के कणकवली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे गुरुवार को कणकवली के पास राजमार्ग का मुआयना करने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान राणे को जब मुंबई-गोवा राजमार्ग पर गड्ढे दिखाई दिए तो वह भड़क गए। उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाया और उनके साथ गाली-गलौच की। इसके बाद कीचड़ से भरी बाल्टी का पानी उनके ऊपर डाल दिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने भी ऐसा किया। फिर इंजीनियर को पुल पर खड़ा करके उसे बांधने की कोशिश की।

वहीं, नीलेश राणे के पिता पूर्व सीएम नारायण राणे ने बेटे के इस काम को पूरी तरह गलत करार दिया। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

इस पूरी घटना का एक विडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद भी नितेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अब से मैं हाथ में एक डंडा लेकर इस हाइवे की रिपेयरिंग के काम की पड़ताल करूंगा। हर रोज सुबह 7 बजे मैं यहां आऊंगा और देखता हूं कि सरकार हमसे कैसे जीतती है। मेरे पास ऐसे अहंकारी लोगों से निपटने की दवा मौजूद है।'

हालांकि नितेश के पिता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'नितेश का यह व्यवहार गलत है। भले ही हाइवे के लिए उनका विरोध जायज हो, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा को सही नहीं कहा जा सकता है। मैं इसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता।' इस सवाल पर कि क्या वह नितेश राणे को माफी मांगने के लिए कहेंगे,

नारायण राणे ने कहा, 'मैं उसे माफी मांगने के लिए क्यों नहीं कहूंगा। वह मेरा बेटा है और अगर उसके पिता बिना गलती के माफी मांग सकते हैं तो बेटे को भी गलती के लिए माफी मांगनी होगी।'

उनका यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब इंदौर-3 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय निगम कर्मचारी की बल्ले से पिटाई करके चर्चा में छाए हुए हैं। कांग्रेस लगातार उनपर हमला करते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रही है।

26 जून को आकाश ने एक जर्जर मकान को ढहाने के लिए पहुंचे निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। कुछ दिन पहले ही उन्हें अदालत से जमानत मिली है। उनकी इस हरकत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हैं और उन्होंने भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान इसपर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि बेटी किसी का भी बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर आकाश के पिता और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मोदीजी की टिप्पणी उसके (आकाश) राजनीतिक जीवन के लिए सीख है। मोदीजी मेरे लिए पिता और आकाश के लिए पितामह तुल्य हैं। उनकी डांट आकाश के राजनीतिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इससे सुधार होगा। उनकी कही बात में अपनापन छुपा हुआ है।