प्रति प्लेट बिरयानी के 190 रुपये मांगने पर चार ग्राहकों ने दुकानदार को मारी गोली.
प्रति प्लेट बिरयानी के 190 रुपये मांगने पर चार ग्राहकों ने दुकानदार को मारी गोली.विकिमीडिया कॉमन्स

पश्चिम बंगाल में रविवार, 3 जून को हुई एक अजीब घटना से पता चलता है कि लोगों के लिये जिंदगी की कोई कीमत नहीं है और वे बेमतलब के मुद्दों को आधार बनाकर दूसरों की जान लेने को तैयार बैठे हैं. राज्य के 24 परगना जिले में एक बिरयानी बेचने वाले को कथित रूप से प्रति प्लेट बिरयानी के लिये 190 रुपये लेने से नाराज 4 ग्राहकों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जाता है कि ग्राहकों ने बिरयानी के लिये इतने अधिक पैसे देने से इंकार किया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. हालांकि यह एक ऐसा मुद्दा था जिसे आसानी से बातचीत करके हल किया जा सकता था, इसी बीच एक ग्राहक ने पिस्तौैल निकाली और दुकान के मालिक को गोली मारकर उसका काम तमाम कर दिया.

बिरयानी दुकान के मालिक संजय मंडल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आईएएनएस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा, ''इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी मोहम्मद अफरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है.'' उन्होंने यह भी बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस ने यह भी बताया कि ऐसा नहीं है कि सिफ बिरयानी के दामों को लेकर बात इतनी बढ़ी होगी, बल्कि वे अन्य कोणों से भी जांच करना चाहते हैं और उसी दिशा में जांच का काम आगे बढ़ रहा है. अधिकारी ने आगे कहा, ''अबतक तो यही लगता है कि मामला सिर्फ बिरयानी से जुड़ा है लेकिन हमारी जांच जारी है.''

मंडल के भाई ने इस घटना के बारे में बात की और कहा कि उनका परिवार भोजनालय के मालिक की हत्या करने वाले ''गुंडों'' से ''बहुत डरा'' हुआ है. उन्होंने दावा किया कि फिरोज ने बंदूक निकालकर उनके भाई पर गोली चलाई और साथ ही बहस में शामिल तीन अन्य के नामों का भी खुलासा किया.

आईएएनएस ने उनके हवाले से लिखा, ''फिरोज ने मेरे भाई को गोली मारी. वे कुल चार थेः राजा, फिरोज, मोगरी और सलमान. ये सभी गुंडे हैं. हम सब बहुत डरे हुए हैं और समझ नहीं आ रहा कि व्यापार कैसे करें.''

उनके भाई ने यह भी बताया कि इन चारों पर पहले का भी उधार बकाया है जिसे उन्होंने चुकाया नहीं है.

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है और फिरोज और उसके साथी स्थानीय बदमाश हैं.