मगरमछ का हमला
मगरमछ का हमलागेटी इमेजेस - कार्ल डिसूज़ा / स्टाफ

एक दुल्हन जिसने हाल ही में हुए मगरमछ के एक हमले में अपना हाथ खो दिया ने इस हमले को अपनी शादी को स्थगित होने का कारण नहीं बनने दिया.

एक पूर्व राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी जेनेल एंडलोव ने इस भयानक हादसे के कुछ ही दिनों बाद 6 मई को विवाह के बंधन में बंधने की हिम्मत दिखाई.

यह हादसा उस समय हुआ जब 30 अप्रैल को एंडलोव अपने मंगेतर जेमी फाॅक्स के साथ अफ्रीका की सबसे लंबी नदियों में से एक जम्बेजी पर कैनोईंग कर रही थीं. उसी दौरान एक मगरमछ ने अचानक हमला किया और उनका सीधा हाथ उखाड़ दिया. सौभाग्य से उनके मंगेतर ने उन्हें बचाने के प्रयास में खून के बहने को रोकने के एक रक्तबंध बनाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वह उनके हाथ के एक बड़े हिस्से को नहीं बचा पाए.

एक हाथ खोने के बावजूद वे नियत तारीख पर विवाह के बंधन में बंधने को दृढ़ संकल्प थीं. उनका विवाह जिम्बाब्वे के बुलावायो शहर के उसी मेटर देई अस्पताल में हुआ जिसमें उनका इलाज चल रहा है.

फाॅक्स ने कहा, ''सिर्फ एक सप्ताह में ही हम सदमे और पीड़ा से लेकर वास्तव में अद्भुत अनुभव, दोनों के साक्षी बने. हमें खुशी है कि हम दोनों जिंदा हैं और नियत तारीख पर शादी करने में सफल रहे हालांकि ऐसा हमारी सोच से काफी छोटी जगह पर हुआ. हालांकि शादी का जश्न पूर्व नियत स्थान तक चला लेकिन जेनेल और मुझे अस्पताल में ही रहना पड़ा.''

 उस भयानक हमले को याद करते हुए, एसोसिएटेड प्रेस ने फाॅक्स के हवाले से लिखा, ''मैं चिल्लाते हुए उसे बचाने का प्रयास कर रहा था. जब हम उसे पानी से बाहर निकालने में कामयाब हुए तो वह दर्द से चिल्ला नहीं रही थी और शायद ऐसा सदमे की वजह से था. हमें उम्मीद थी कि डाॅक्टर उसका हाथ बचा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.''

फाॅक्स और एंडलोव पिछले 18 महीनों से डेटिंग कर रहे हैं और इनकी योजना यूनाईटेड किंग्डम में बसने की थी.

फाॅक्स ने कहा, ''मैंने फरवरी में उसके सामने अपने प्रेम का इजहार किया. हमारा विचार यूके में बसने का है और हम इस दिशा में उसके वीसा इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं और उसके बाद हनीमून के बारे में सोचा जाएगा.''

इस बेहद खूबसूरत अनुभव के साक्षी बने एक मेहमान ने द सन को बताया, ''यह वास्तव में एक उल्लेखनीय प्रेम कथा है और यह उन दोनों का एक दूसरे के प्रति प्रेम दर्शाती है. मगरमछ के हमले से भी कोई फर्क नहीं पड़ा. और कुछ हुआ हो या न हुआ हो, एक दूसरे के प्रति उन दोनों की भावनाए और प्रेम जरूर पहले से अधिक बढ़ गया है.''