पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफReuters File

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ को भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है. नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने नवाज शरीफ को 10 जबकि मरियम को सात साल कैद की सजा सुनाई है. द डॉन की खबर के मुताबिक उन्हें यह सजा उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के चार मामलों में से एक एवनफील्ड केस में मिली है.

नवाज शरीफ पर ब्रिटेन के लंदन में स्थित एवनफील्ड में अवैध तरीके से चार फ्लैट खरीदने का आरोप था. अदालत ने इन्हें जब्त करने का आदेश भी दिया है. सजा के साथ कोर्ट ने नवाज शरीफ पर आठ मिलियन पाउंड यानी करीब 72 करोड़ रुपए जुर्माना भी लगाया है.

साथ ही इसी मामले में उनके दोनों बेटों हुसैन और हसन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया है. इसके अलावा कोर्ट ने शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) सफदर को भी इस मामले में दोषी करार दिया है.

Reuters File Photo

उधर, सजा सुनाए जाने से पहले शुक्रवार को ही नवाज शरीफ ने अदालत से अपील की थी कि इस मामले का फैसला सात दिन बाद सुनाया जाए. उनका कहना था कि इन दिनों वे अपनी पत्नी कुलसुम नवाज के इलाज के लिए लंदन में हैं और कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ उनका वहां रहना जरूरी है. लेकिन कोर्ट ने इस गुजारिश को खारिज करते शुक्रवार को ही फैसला सुना दिया.

पाकिस्तान में इसी महीने की 25 जुलाई को आम चुनाव की प्रक्रिया के तहत मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान आए इस फैसले को उनकी पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज' को तगड़ा झटका देने वाला माना जा रहा है.

उधर, इस चुनाव में शरीफ की बेटी मरियम भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं लेकिन, इस फैसले के बाद उनका चुनाव लड़ पाना मुश्किल है.