Corona
Reuters

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 195 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, ''देश में कोविड-19 के अभी 171 मामले हैं।'' इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो ठीक हो गये हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 19 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 47 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 16 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं।

ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।

Corona

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस शुक्रवार शाम को हो सकती है। प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से निपटने के लिये लोगों और स्थानीय अधिकारियों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।

मोदी ने बृहस्पतिवार को देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच बन गई है कि भारत में संकट टल गया है और सब ठीक है। उन्होंने कहा, ''यह मानसिकता सही नहीं है। कोरोनवायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लापरवाही ठीक नहीं है। हर भारतीय को सतर्क रहने की जरूरत है।''

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.