-

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के हाथों 3 टेस्ट मैचों में हारने के साथ भारत यह सीरीज पहले ही गंवा चुका है. सीरीज का पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि इस वीडियो में विजय माल्या भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचा है.

विजय माल्या लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी और पांचवे टेस्ट के पहले दिन पहुंचा था. स्टेडिम में एंट्री करते हुए माल्या का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब भारत से भागने के बाद माल्या भारत का कोई मैच देखने पहुंचा है. पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी वह भारत का मैच देखने स्टेडियम पहुंचा था, जहां उसे हूटिंग का सामना करना पड़ा था.

क्रिकेट स्टेडियम के बाहर विजय माल्या को देखकर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और भारत वापस आने के सवाल किए. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो भारत वापस जाएंगे तो उसने कहा, ''इसका फैसला कोर्ट करेगा और इस बारे में वह मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहता.''

याद रहे कि इससे पहले 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी विजय माल्या भारत और दक्षिण अफ्रीका का एक मैच देखने पहुंचा था. इस दौरान जब वह स्टेडियम में एंट्री कर रहा था तो वहां मौजूद भारतीय दर्शकों ने जमकर हूटिंग की और 'चोर..चोर' चिल्‍लाना शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हुआ था.