सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरक्रिएटिव कॉमन्स

बेंगलुरू में एक 19 वर्षीय युवक ने एक आॅटो चालक के खिलाफ कुकर्म करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है. आॅटो चालक की पहचान राजेश के रूप में हुई है और वह फरार बताया जा रहा है.

कुकर्म की यह कथित घटना 23 मई की बताई जा रही है जब पीड़ित ने शाम करीब 7 बजे बंसवानगुड़ी जाने के लिये आॅटो किराये पर लिया. बैंगलोर मिरर के अनुसार, आॅटो चालक कपड़े बदलने का बहाना बनाकर कुछ सेकेंड के लिये अपने घर पर रुका और 19 वर्षीय लड़के को अंदर बुलाया.

सिर्फ नौ महीने पहले ही शहर में आने वाले इस लड़के को चालक के अपने घर पर रुकना जरा भी संदेहास्पद नहीं लगा. अपनी शिकायत ने पीड़ित ने कहा है कि कुछ क्षणों बाद राजेश ने उसे चैथी मंजिल पर बुलाया. उसे लगा कि राजेश को मदद की जरूरत है और ऊपर पहुंचने पर उसने उसे सिर्फ चड्डी मं पाया.

जब पीड़ित ने उससे ऊपर बुलाने का कारण पूछा तो राजेश ने मुड़कर अंदर ने कुंडी लगा ली. बताया जाता है कि उसने पहले लड़के को धमकी दी कि अगर उसने भागने की कोशिश की तो नीचे मौजूद उसके दोस्त उसकी पिटाई कर देंगे. राजेश ने पहले पीड़ित को ओरल सेक्स के लिये मजबूर किया और फिर उसके साथ कुकर्म किया.

इसके बाद राजेरूा ने लड़के से धोनो को कहा और इसके बारे में किसी से भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने लड़के को एनआर नगर के पास छोड़ा और यह कहते हुए धमकी दी कि उसने इस पूरे कृत्य को रिकाॅर्ड कर लिया है और अगर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो वह उसे सोशल मीडिया पर डाल देगा.

इसके बाद पीड़ित ने अपने वरिष्ठ को घटना की जानकारी दी. इसके बाद इन दोनों ने राजेश को तलाशा लेकिन सामना होने पर उसने कहा कि वह पीड़ित को पहली बार देख रहा है. इसके बाद वह किसी तरह मौके से रफूचक्कर होने में कामयाब रहा.

इसके बाद पीड़ित और उसका वरिष्ठ चन्नम्मांकेरे (सीके) अचुकट्टू पुलिस थाना पहुंचे और चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना) के तहत शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद लड़के को मेडिकल परीक्षण के लिये कैंपेगौड़ा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस (केआईएमएस) ले जाया गया जहां बाद में उसके साथ कुकर्म होने की पुष्टि हुई.

मिरर ने जांच अधिकारी के हवाले से लिखा, ''जांच के दौरान सामने आया है कि पीड़ित पहले भी एक बार उसी जगह जाने के लिये वही आॅटो ले चुका था. उक्त चालक सवारियों की तलाश में इसी क्षेत्र में घूमता रहता है. हम उसका इट्टामाडू का पता निकालने और उसके वाहन की पंजीकरण संख्या का पता लगाने में सफल रहे हैं. फिलहाल वह फरार है और उसके घर पर ताला लगा हुआ है. लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही हमारी गिरफ्त में होगा.''