सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीररायटर्स

अगर आप बीयर पीने के शौकीन हैं तो हमारे पास आपके लिये एक खुशखबरी है. भांग के व्यापार से जुड़ी एक कंपनी एक कनाडाई विश्वविद्यालय के साथ मिलकर दुनिया की पहली भांगयुक्त बीयर बनाएंगे. और अंदाज लगाईये? इनके पास सरकारी वित्तीय सहायता का सहारा भी है.

आॅन्टारियो सरकार ने टोरंटो स्थित प्रोविंस ब्रांड्स केन को ''जबर्दस्त नशे'' वाली ऐसी मदिरा बनाने का 300,000 डाॅलर (233,000 अमरीकी डाॅलर) का आॅर्डर दिया है जो शराब से अधिक सुरक्षित हो.

एजेंस फ्रांस-प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के सबसे बड़े गांजा उत्पादक कैनोपी ग्रोथ और शराब टायकून काॅन्टीलेशन ब्रांड्स, जो इस उद्यम का हिस्सा भी हैं, का कानना है कि एक बार देश में भांग के सेवन के कानूनी होने के बाद यह भांगयुक्त पेय इस मनोचिकित्सकीय दवा का उपभोग करने का सबसे लोकप्रिय तरीका बन जाएगा.

धूम्रपान करने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और यहां तक कि गांजा फूंकने के दुष्प्रभाव भी करीब इसके जैसे ही हैं. ऐसे में लोग गांजा उपभोग करने के पाॅट वेपिंग और खाने जैसे नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. हालांकि यह समाचार एजेंसी सही मायनों में यह भी बताती है कि यह तमाम गतिविधियां मौजूदा सामाजिक व्यवहार के अनुकूल नहीं हैं.

इन्हीं वजहों के चलते कंपनियां अब अपने इस उत्पाद को दिनभर के काम के बाद या बातचीत के बाद या वार्तालाप के दौरान ड्रिंक साझा करने जैसे मौजूदा सामाजिक व्यवहारों में शामिल करने के प्रयासों के लिये साथ आ रही हैं. आखिरकार, शराब और कैफरन जैसे सबसे लोकप्रिय मनोचिकित्सक उत्पाद पेय के रूप में ही उपयोग किये जाते हैं.

प्रोविंस ब्रांड्स ने प्रसंस्करण तकनीक को विकसित करने के लिये बलेविले, ओंटारियो के लाॅयलिस्ट काॅलेज के साथ हाथ मिलाया है. प्रोविंस ब्रांड्स के मुख्य कार्यकारी डोमा वेंड्सचुह ने बताया कि एक बीयर फार्मूला के साथ सामने आना काफी चुनौतीपूर्ण था. समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने कहा, ''हमनें प्रारंभ में कर्द नामचीन ब्रुअर्स के साथ इस बारे में बात की और सबने भांग के पौधे से बीयर बनाने की बात सुनकर हमारी हंसी उड़ाई.''

इसके अलावा उत्पादकों के सामने एक और सबसे बड़ी समस्या यह थी कि चाहे उसे किसी भी तरह से लिये जाए, गांजे का नशा बहुत देर तक रहता है. गांजे के सेवन से होने वाला नशा देर से भी असर कर सकता है और हो सकता है कि उसका असर एल्कोहल के मुकाबले अधिक समय तक भी रहे. वेंड्सचुह ने यह नहीं बताया कि उन्होंने इस समस्या से कैसे पार पाया और उन्होंने इसे मालिकाना रहस्य बताया.