बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह
बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंहANI

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर ऐसा ही एक बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत में अन्य समुदायों के साथ जनसंख्या का संतुलन बनाए रखने के लिए हर हिंदू को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए और ऐसा न हुआ तो आतंकवादियों की वजह से नहीं बल्कि खुद हिंदुओं की वजह से ही हिंदू एक दिन भारत में अल्पसंख्यक में बदल जाएंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को ईश्वर का 'प्रसाद' बताते हुए आगे कहा कि किसी भी हिंदू जोड़े को दो बच्चे पिता के लिए, दो मां के लिए और एक अतिरिक्त बच्चा पैदा करना चाहिए. बीजेपी विधायक के मुताबिक देश के साधुओं और महंतों का वर्ग भी ऐसा ही चाहता है कि हर हिंदू के पांच बच्चे हों और अगर ऐसा नहीं होता तो हिंदू कमजोर होगा और अगर हिंदू कमजोर हुआ तो भारत भी कमजोर होगा.

विवादित बयानों के साथ सुरेंद्र सिंह का पुराना नाता रहा है. इससे पहले वे यह कहकर चर्चा में आए थे कि वेश्याओं का चरित्र सरकारी अधिकारियों से बेहतर होता है. इसके अलावा बीते दिनों सुरेंद्र सिंह ने यह भी कहा था कि 2019 का आम चुनाव 'इस्लाम बनाम भगवान' के युद्ध के तौर पर लड़ा जाएगा.