बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोडा
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोडाआईबी टाइम्स इंडिया

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से अपना गठबंधन तोड़ लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पार्टी नेता राम माधव ने कहा कि देश की संप्रभुता और एकता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. उनके मुताबिक बीजेपी के लिए अब गठबंधन जारी रखना संभव नहीं रह गया था क्योंकि बीते तीन साल में बीजेपी के मंत्रियों के काम में रुकावट पैदा की गई.

उन्होंने जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव किए जाने का भी आरोप लगाया. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं.

इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और शाम चार बजे पीडीपी की बैठक बुलाई है.

राम माधव ने कहा कि पिछली बार जो जनादेश आया था, तब ऐसी परिस्थितियां थी जिसके कारण ये गठबंधन हुआ था, लेकिन जो परिस्थितियां बनती जा रही थीं उससे गठबंधन में आगे चलना मुश्किल हो गया था. राममाधव ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर सरकार बनी थी, उन सभी बातों पर चर्चा हुई. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है.

जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 87 सीटों हैं जिनमें बहुमत का आंकड़ा 44 सीट है. पिछले चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी, वहीं बीजेपी के पास 25 सीटें हैं. और दोनों ही दलों ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी.