-
Twitter

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विवादित सामाजिक कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश एक बार फिर भीड़ के कोप का भाजन बने. स्वामी अग्निवेश ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को जब वे दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने गए थे तभी कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया और उनके साथ मारपीट की. इस घटना का वीडियो मीडिया पर वायरल हुआ.

अग्निवेश ने बताया, 'मैं वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने गया था, तभी भीड़ के एक हिस्से ने मुझ पर हमला कर दिया. हम केवल 2 से 3 लोग थे जबकि हमला करने वाले लोग काफी मात्रा में थे. भीड़ ने हमें बुरी तरह से पीटा, गालियां दीं और मेरी पगड़ी उतार दी.'

अग्निवेश ने कहा, 'भीड़ ने मुझे पीटते हुए नारे लगाए कि यह एक गद्दार है, इसे पीटो.' मोबाइल से बनाए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक समूह द्वारा स्वामी अग्निवेश को धक्का दिया गया. वीडियो में एक महिला हाथों में चप्पल लिए हुए भी दिख रही है.

ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले 17 जुलाई को झारखंड में बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक व पूर्व राज्यसभा के सदस्य स्वामी अग्निवेश की झारखंड के पाकुड़ के मुस्कान पैलेस होटल के सामने बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई की थी. कार्यकर्ता पाकिस्तान व ईसाई मिशनरी के दलाल स्वामी गो बैक के नारे लगा रहे थे.