-
ANI

चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से कांग्रेस के 114 सीटें जीतने को घोषणा करने के साथ ही राहुल गाँधी की पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है जबकि 109 सीटों के साथ बीजेपी दुसरे स्थान पर रही. हालांकि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से सिर्फ दो सीट पीछे रह गई.

इस बीच बुधवार सुबह बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही. बीएसपी ने मध्य प्रदेश में दो सीटों पर जीत हासिल की है और अब वे कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा छूने में साथ देंगी.

मायावती ने कहा कि बीएसपी मध्यप्रदेश में कांग्रेस को समर्थन दे रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी की नीतियों से नाराज थे, इस वजह से नहीं चाहते हुए भी लोगों ने कांग्रेस को चुना है.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि परिणाम यह दिखाते हैं कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरीखे राज्यों में लोग पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ थे. बड़े विकल्प मौजूद नहीं होने की हालत में जनता ने कांग्रेस को चुना है.

मायावती ने कहा कि कई मुद्दों पर हमारे और कांग्रेस के विचार एक नहीं हैं लेकिन हम उन्हें समर्थन देंगे. अगर राजस्थान में जरूरत पड़ी तो बसपा वहां भी कांग्रेस को समर्थन देगी. साथ ही मायावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने एससी-एसटी वर्ग का उद्धार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गैर है लेकिन बैर नहीं, कांग्रेस राज में दलितों का भला नहीं हुआ, इसलिए हमने बीएसपी बनाई.