बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावतीMONEY SHARMA/AFP/Getty Images

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने रविवार 29 दिसंबर को विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन करने के चलते पार्टी विधायक रमाबाई परिहार को निलंबित कर दिया। परिहार मध्य प्रदेश की पथरिया विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं।

मायावती ने एक ट्वीट में कहा, "बीएसपी अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के एमपी/एमएलए आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में एमपी में पथेरिया से बीएसपी एमएलए रमाबाई परिहार द्वारा सीएए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।"

बीएसपी सुप्रीमो ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'जबकि बीएसपी ने सबसे पहले इसे (नागरिकता कानून) विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया। संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने सीएए का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी।"

रामबाई ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था कि ये निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पहले कोई निर्णय लेने में सक्षम ही नहीं था।