-
ANI

बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन के तीसरे सोमवार को सुबह-सुबह गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई जिसमे कई कांवड़ियों समेत कुल 25 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

आज सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से श्रद्धालु भगवान् शिव को जलाभिषेक करने इकट्ठा हुए थे. गौरतलब है कि सावन के महीने में यहाँ लाखों की संख्या में भक्त एकत्रित होते हैं.

घायलों का इलाज मुखर्जी सेमिनार स्थित मिनी अस्पताल में चल रहा है. यह मंदिर शहर के हरि सभा चौक के पास स्थित है. भीड़ को कई बार अनियंत्रित होता देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कांवड़ियों से शांतिपूर्वक जलाभिषेक करने की अपील कर रहे हैं.

रविवार की देर रात हरिसभा चौक स्थित ओवरब्रिज पर कांवरियों की लगी लाइन में भीड़ बेकाबू हो गई जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. इस दौरान पुल पर रस्सी से बनी बैरिकेडिंग टूट गई जिससे कई कांवड़िये गिर कर घायल हो गए, वहीं कई बेहोश भी हो गए.

ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर के इस मंदिर में सावन महीने में शिवभक्तों का तांता लगा रहता है. पहलेजाघाट से गंगाजल भरकर शिवभक्त यहां जलाभिषेक के लिए आते हैं. यह मंदिर शहर के बीचोबीच स्थित है. आज सावन की तासरी सोमवारी है. शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ है. बोलबम और हर-हर महादेव से पूरा इलाका गुंजायमान है.