राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की फाइल तस्वीर.आईएएनएस

खेल के मैदान पर नित नए रिकॉर्ड रहे रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-100 सेलिब्रिटीज की सूची में बॉलिवुड के 'दबंग' सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए नए 'दबंग' बन गए हैं। कोहली की कमाई अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों से भी अधिक है। कोहली इस रैंकिंग में 2018 में दूसरे स्थान पर थे जबकि सलमान पहले स्थान पर थे। इस साल कोहली 252.72 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सलमान को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

सलमान 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अक्षय कुमार बीते साल तीसरे स्थान पर थे लेकिन इस साल वह 293.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में अमिताभ बच्चन 239.25 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर हैं। बीते साल अमिताभ सातवें स्थान पर थे। इस सूची में शामिल खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 135.93 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं। धोनी बीते साल भी इसी नंबर पर थे।

इसके बाद सचिन तेंडुलकर का नंबर है, जो 9वें स्थान पर हैं। सचिन की कमाई 76.96 करोड़ रुपये आंकी गई है। वह बीते साल भी इसी क्रम पर थे। सूची में 12 स्थान की छलांग लगाते हुए रोहित शर्मा (54.29 करोड़ रुपये) के साथ 11वें क्रम पर पहुंच गए हैं। इसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 29.19 करोड़ रुपये के साथ 30वें स्थान पर थे। पंत बीते साल शीर्ष-100 में नहीं थे। हार्दिक पंड्या (24.87 करोड़ रुपये) के साथ 31वें, जसप्रीत बुमराह 23.25 करोड़ रुपये के साथ 33वें स्थान पर हैं। पांड्या बीते साल इस सूची में 60वें स्थान पर थे।

इसके बाद लोकेश राहुल (23.19 करोड़ रुपये) का स्थान है। राहुल बीते साल 59वें स्थान पर थे। शिखर धवन 62वें से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन की इस साल की कमाई 19.11 करोड़ रुपये रही है। हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बीते साल 68वें स्थान पर थे लेकिन इस साल वह 18.41 करोड़ रुपये के साथ 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में 61वें स्थान पर स्पिनर कुलदीप यादव हैं, जिनकी कमाई 15.27 करोड़ रुपये आंकी गई है।

सांकेतिक तस्वीरFacebook

सूची में पहली गैर क्रिकेटर विश्व विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु हैं। सिंधु पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस सूची में भारी नुकसान हुआ है। 2018 में सिंधु 20वें क्रम पर थीं लेकिन इस साल वह 21.05 करोड़ रुपये के साथ 63वें स्थान पर खिसक गई हैं। इसी तरह साइना नेहवाल बीते साल 58वें स्थान पर थीं लेकिन इस साल वह 81वें स्थान पर खिसक गई हैं। साइना की कमाई तीन करोड़ रुपये रही है। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री इस साल 6.1 करोड़ रुपये के साथ 85वें स्थान पर हैं। छेत्री बीते साल इस लिस्ट में नहीं थे।

इसके बाद छह बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम 3.9 करोड़ रुपये के साथ 87वें, भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज 2.63 करोड़ रुपये के साथ 88वें और स्मृति मंधाना 2.85 करोड़ रुपये के साथ 90वें स्थान पर हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक अन्य स्टार हरमनप्रीत कौर 2.12 करोड़ रुपये के साथ 91वें स्थान पर हैं।

इस सूची में इस साल पहलवान बजरंग पूनिया का भी प्रवेश हुआ है। बजरंग 2.4 करोड़ रुपये के साथ 94वें स्थान पर हैं। अग्रणी पुरुष गोल्फर अनिर्बान लाहिरी 5.3 करोड़ रुपये के साथ 95वें स्थान पर हैं। लाहिरी बीते साल 81वें स्थान पर थे। सबसे अधिक आय करने वाले टॉप-100 भारतीय स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज की सूची में सबसे नीचे 98वें स्थान पर टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना हैं। बोपन्ना बीते साल 99वें स्थान पर थे। इस साल उनकी कमाई 1.87 करोड़ रुपये आंकी गई है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.