बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई के खिलाफ दर्ज हुआ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला.
बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई के खिलाफ दर्ज हुआ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला.आईएएनएस

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिंदू युवा वाहिनी (एचवाईवी) नामक संगठन की शिकायत पर जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है.

पीटीआई के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी का आरोप है कि अयाजुद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भगवान शिव की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि अयाजुद्दीन आईपीसी की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल मुंबई में रहने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन मूल रूप से इसी कस्बे के रहने वाले हैं और उनका परिवार अब भी यहीं रहता है.

उधर, अयाजुद्दीन ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने तो भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर देखकर उसका विरोध किया था.

समाचार एजेंसी एएनआई ने अयाजुद्दीन के हवाले से लिखा, 'मैंने उसका (आपत्तिजनक तस्वीर डालने वाले का) विरोध किया था और कहा था कि ऐसी तस्वीरें पोस्ट नहीं करनी चाहिए जो किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करें. लेकिन यहां मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया.'

इसके अलावा अयाजु्द्दीन ने भी अपने खिलाफ लगे आरोप की जांच की मांग की है.