-
REUTERS/Dado Ruvic/Ilustration

अमरीका में यूट्यूब फेसबुक को पछाड़कर शीर्ष की नंबर 2 वेबसाइट बन गई है. फेसबुक इससे पहले लंबे समय तक इस स्थान पर थी, लेकिन पिछले दो सालों में उसके मासिक पेज विजिट में तीव्र गिरावट दर्ज की गई है, जो 8.5 अरब से घटकर 4.7 अरब रह गई है. इस कारण फेसबुक को यह स्थान गंवाना पड़ा है.

सीएनबीसी की रिपोर्ट में मार्केट रिसर्च फर्म सिमिलरवेब के हवाले से बुधवार को बताया गया कि हालांकि फेसबुक के एप का ट्रैफिक बढ़ा है, लेकिन यह इतना अधिक नहीं था कि फेसबुक अपने दूसरे नंबर की स्थिति को बरकरार रख सके.

पिछले दो साल के दौरान फेसबुक के मंथली पेज विजिट्स 8.5 अरब से घट कर 4.7 अरब पर आ गए हैं. पिछले कई सालों में अमेरिका में सबसे अधिक ट्रैफिक हासिल करने वाली पांच वेबसाइट्स की सूची में गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, याहू और अमेजॉन है.

वीड‍ियो की बढ़ती डिमांड के बूते यूट्यूब के मंथली यूजर भी बढ़ रहे हैं. इस तरह उसके मंथली पेज विजिट्स धीरे-धीरे फेसबुक से ज्यादा हो रहे हैं. यूट्यूब हर किसी को फ्री में चैनल बनाकर ऑरीजनल वीडियो डाल कर कमाई का मौका देता है. कई यूट्यूबर हर साल इस वीडियो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म से करोड़ रुपये कमाते हैं.

-
REUTERS/Charles Platiau

फेसबुक ने इससे पहले बताया था कि इस साल की दूसरी तिमाही में उत्तरी अमेरिका में उसके यूजर्स की संख्या स्थिर रही है, जबकि इस दौरान यूरोप में उसके यूजर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी तरफ, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की स्वामित्व वाली यूट्यूब के ट्रैफिक और व्यूअरशिप में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस अध्ययन में पाया गया कि गूगल अमेरिका की शीर्ष वेबसाइट के स्थान पर बरकरार है.

शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि अमेजन अगले कुछ महीनों में याहू को पीछे छोड़कर अमेरिका की चौथी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट बन जाएगी.