फाइल फोटो
फाइल फोटोReuters

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की दूसरी मुलाकात वियतनाम में 27 और 28 फरवरी को होगी। ट्रंप ने खुद समय और तारीख की घोषणा की।

ट्रंप ने मंगलवार को संसद में कहा, 'नॉर्थ कोरिया में बंधक बनाए गए हमारे लोग वापस घर आ गए हैं, वहां परमाणु परीक्षण बंद हो गए हैं और 15 महीनों में वहां कोई भी मिसाइल लॉन्च नहीं हुआ है। अगर मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बनता तो हम अभी उत्तर कोरिया के साथ एक बड़ा युद्ध कर रहे होते। अभी बहुत काम बाकी है लेकिन किम जोंग-उन के साथ मेरा संबंध बहुत अच्छा है। हम 27 और 28 फरवरी को वियतनाम में एक बार फिर एक दूसरे से मिलेंगे।'

हालांकि, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन को अभी भी उत्तर कोरियाई अधिकारियों से मिलकर दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाकात को लेकर आखिरी चर्चा करना बाकी है। अमेरिकी राजदूत स्टीफन बेजगुन बुधवार को वियतनाम में होने वाले इस शिखर सम्मेलन को आयोजित करने के लिए प्योंगयांग पहुंच गए हैं।

बता दें कि सिंगापुर में किम और ट्रंप के बीच पहली ऐतिहासिक वार्ता जून में हुई थी। इस वार्ता के बाद उत्तर कोरिया परमाणु हथियार नष्ट करने के लिए राजी हो गया था। किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई, तो वहीं बदले में अमरीका ने भी प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी थी।

हालांकि, दोनों देश बैठक के दौरान किये गए अपने वादे को अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं। अब इस बैठक से दोनों नेताओं को काफी उम्मीदें हैं।