-
ANI

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर आम्बुआ थाना के हरदासपुर गांव में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज सरपंच के पति ने दोनों की खंभे से बांधकर पिटाई की. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसके अलावा युगल का आरोप है कि उन्हें पेशाब भी पिलाया और लड़की के बाल भी काट दिए गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना विगत 25 जुलाई की है, लेकिन मंगलवार को सोशल मीडिया में पर इससे जुड़े फोटो वायरल हुए.

प्राप्त सूचना के मुताबिक, हरदासपुर गांव में तकरीबन ढाई माह पहले सरपंच की 19 वर्षीय पुत्री ने गांव के ही रमेश भिलाला (21) से प्रेम विवाह कर लिया था. स्थानीय आदिवासी परंपरा अनुसार मामले को लेकर पंचायत बैठी और उसमें सुलह हो गई. इसके बाद दंपति मजदूरी करने गुजरात चला गया. ज़ी न्यूज़ की खबर के अनुसार, 24 जुलाई को त्योहार मनाने के लिए दंपति घर लौटा था और दोनों चाचा के घर पर रुके थे. 25 जुलाई को अल सुबह लगभग चार बजे लड़की के पिता अपने दो भाइयों और तीन परिजनों के साथ उनके घर में घुस गए और जबरन युवक और युवती को घर से बाहर ले गए. इसके बाद आरोपियों ने युवक को एक खंभे से बांध पिटाई की. बेटी की भी पिटाई की और बाल काट दिये. आरोप है कि दोनों को पेशाब भी पिलाया गया.

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने ज़ी न्यूज़ से कहा, ''इस मामले में दो आरोपी दिनेश व मालसिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.'' इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार उसके प्रेम विवाह के बदले वधु मूल्य के रूप में 70,000 रुपए नकद व दो बकरे दे दिए गए थे. उसके बावजूद भी उसके मायके वालों ने उसे और उसके पति को मारपीट कर अपमानित किया