सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरविकिमीडिया कॉमन्स

एक व्यक्ति ने सांपों के प्रति अपने डर को निकालने की कोशिश में उसे चूमने की कोशिश की और सांप ने बदले में उसे होठों पर डसकर अस्पताल तक पहुंचा दिया. यह अजीबोगरीब वाकया हुआ भारत के पश्चिमी राज्य राजस्थान के मकराना जिला परिषद क्षेत्र में.

खबरों के अनुसार पीड़ित व्यक्ति एक साहसी कारनामा करते हुए अपनी करनी का एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करना चाहता था. यह घटना 16 मई की बताई जा रही है.

पीड़ित व्यक्ति की पहचान कैलाश सोढा के रूप में की गई है और उसके दोस्तों ने सांप को स्कूटर में छिपे हुए देखा था. उम्र के 20वें पड़ाव से गुजर रहे सोढा ने सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया. इसके बाद उसने अपनी गर्दन के चारों ओर सांप को लपेटते हुए अपने दोस्तों को पूरे वाकये की वीडियो बनाने का कहा और सांप को उसके मुंह से दबोच लिया.

डेली मेल की खबर के अनुसार जैसे ही वह सांप को अपने मुंह के करीब लाया उसने उसके होठों पर डस लिया.

हालांकि सोढा एक बार को तो हक्का-बक्का रह गया लेकिन इसके बावजूद उसने शांत रहते हुए उसे जंगल में छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद उसे अजमेर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

सौभाग्य से सांप जहरीली प्रजाती का नहीं था.

वेबसाइट ने सोढा के हवाले से लिखा, ''वहां पर एक सांप था और लोग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. मैंने उसे सर से पकड़ा अपने गले में डाल लिया, लेकिन जब मैं उसे छोड़ने के लिये जंगल की ओर ले जा रहा था उसने मेरे होठों पर डस लिया.''

ऐसे बेवकूफी भरे कारनामे करने वाला प्रत्येक व्यक्ति सोढा जैसा भाग्यशाली नहीं होता. 2 मई को भारत के पूर्वी राज्य ओडिशा में एक घायल भालू के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भालू के हमले में मृतक की पहचान प्रभु भतारा के रूप में हुई है और वह कोटापाद से पपादाहांडी शहर लौट रहा था.