पूनम पांडेय
पूनम पांडेयTwitter

फिल्म अभिनेत्री पूनम पांडेय ने फिल्म लेडी गब्बर सिंह में अपनी भूमिका के लिए मिले सारे मेहनताने को केरल बाढ़ राहत निधि में दान कर दिया है.

मालिनी एंड कंपनी के साथ टॉलीवुड में कदम रखने वाली बॉलीवुड अदाकारा पूनम पांडेय, जल्द ही फिल्मो में वापसी करती दिखेंगी. कुछ दिन पूर्व इस चर्चित अदाकारा ने एक तेलगु फिल्म लेडी गब्बर सिंह साइन की है जिसका निर्देशन वीरू के करेंगे. मीडिया को जारी किये गए एक बयान में इस अदाकारा ने घोषणा की कि वे इस फिल्म के लिए मिलने वाला सारा मेहनताना केरल बाढ़ राहत निधि में दान कर रही हैं.

पूनम पांडेय के बयान के मुताबिक, "मैं केरल में आई बाढ़ की विभीषिका से होने वाले विनाश को देखकर काफी व्यथित हूँ. मेरा दिल जरुरत में पड़े लोगों को देखकर बेहद दुखी है और उनकी मदद करने के लिए मैंने हाल ही में साइन की गई तेलगु फिल्म लेडी गब्बर सिंह के लिए मिलने वाली साड़ी राशि को केरल बाढ़ राहत निधि में दान करने का फैसला किया है."

इसके अलावा पूनम पांडेय ने अपने प्रशंसकों से भी केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की अपील की. उन्होंने आगे लिखा, "मैं यह देखकर काफी प्रसन्न हूँ की कैसे कई लोगों ने आगे आकर केरल की इस विभीषिका में अपना सहयोग दिया है. मैं अपने दोस्तों, प्रशंसकों और फिल्म जगत के साथियों से अपील करती हूँ की वे आगे आएं और केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे राहत कार्यों में योगदान दें."

देशभर के कई कलाकारों, निर्माता-निर्देशकों ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आकर सहायता प्रदान की है.

हालांकि सिर्फ चुनिंदा अभिनेत्रियां ही खुलकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता को सामने आई हैं. इसके बावजूद फ़िल्में पाने को संघर्ष करने वाली पूनम पांडेय जैसी अभिनेत्री का बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए आगे आना काफी उत्साहजनक है.