सांकेतिक तस्वीर
IANS

एप्पल ने इस साल गोल्डमैन सैक्स और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर 'एप्पल क्रेडिट कार्ड' लॉन्च किया था, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। एप्पल क्रेडिट कार्ड पर लिंग भेद का आरोप लग रहा है, जिसकी शुरुआत आंत्रप्रेन्योर डेविड हैन्सन (DHH) ने की। बाद में एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनिएक भी इस ऑनलाइन डिबेट में कूद पड़े और इसके एल्गोरिदम पर लिंग के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

डेविड हैन्सन ने ट्वीट कर बताया कि एप्पल क्रेडिट कार्ड से मुझे मेरी पत्नी की तुलना में 20 गुना ज्यादा क्रेडिट लिमिट मिली है, जबकि मैं अपनी अपनी पत्नी के साथ रिटर्न फाइल करता हूं, क्योंकि मेरी पत्नी का क्रेडिट स्कोर मुझसे बेहतर है।

शनिवार को को-फाउंड वोजनिएक ने डेविड हैन्सन के ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। मुझे मेरी पत्नी की तुलना में 10 गुना ज्यादा क्रेडिट लिमिट मिली है।

वोजनिएक ने कहा कि हम दोनों का सेपरेट बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड अकाउंट्स नहीं हैं। अलग से किसी एक के नाम पर हमारी कोई संपत्ति भी नहीं है।

कंपनी ने कुछ महीने पहले ही एप्पल क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया था और उस समय कहा गया था कि यह यूजर्स के अनुभव को बदल देगा और कंपनी हर दिन कैशबैक ऑफर देगी, जिसे डेली कैश कहा जाता है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.