-
ANI

पुणे में एक निजी स्कूल द्वारा जारी किये गए एक फरमान के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसमे स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को विशेष रंग के अंत:वस्त्र पहनने का निर्देश दिया गया है. पुणे के 'एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल' द्वारा लड़कियों को विशेष रंग के इनरवियर पहनने के फरमान के खिलाफ अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुणे के 'एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल' ने छात्राओं को सफेद या बीज रंग के अंत:वस्त्र (इनरवियर) पहनने का फरमान जारी किया. इतना ही नहीं, स्कूल प्रशासन ने यह भी तय कर दिया कि लड़कियां कितनी लंबी स्कर्ट पहनेंगी. इसके अलावा, स्कूल प्रशासन ने यह भी कहा है कि जो छात्र और अभिभावक इस निमय का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल के इस कदम का विरोध करते हुए एक अभिभावक ने कहा, "लड़कियों को या तो सफेद या त्वचा के रंग के अंदरूनी वस्त्र पहनने के लिए कहा गया है. स्कूल प्रशासन ने स्कर्ट की लंबाई को लेकर भी फरमान जारी किया है. उनके पास यह सभी आदेश स्कूल डायरी में मौजूद हैं और हमें इस पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया है."

-
ANI

अभिभावकों का आरोप है कि इसके अलावा सभी छात्रों से सिर्फ विशेष समय पर शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल द्वारा उनके बच्चों को एक बार से अधिक शौचालय जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.