-
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज पहुंचे और यहां आयोजित कुंभ मेले में शामिल होते हुए उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद पीएम ने पांच स्वच्छाग्रहियों (तीन पुरुष, दो महिलाओं) यानी सफाईकर्मियों के पैर धुलकर, उनका आशीर्वाद लिया। सफाई कर्मचारियों के पैर धुलकर पीएम मोदी ने उनके पैर पोछे और उन्हें एक शॉल भी भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे उनका हालचाल भी जाना और कुंभ में स्वच्छता की व्यवस्था को देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने कहा, 'कुंभ के कर्मयोगियों में साफ सफाई कर रहे स्वच्छाग्रही भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रयासों से कुंभ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है।'

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हर व्यक्ति के जीवन में अनेक ऐसे पल आते हैं, जो अविस्मरणीय होते हैं। आज ऐसा ही एक पल मेरे जीवन में आया है, जिन स्वच्छाग्रहियों के पैर मैंने धोए हैं, वह पल जीवनभर मेरे साथ रहेगा।'

बता दें कि इन कर्मचारियों की स्वच्छ कुंभ में अहम भूमिका रही है।प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, कुंभ 2019 मेले में अभी तक 20 करोड़ 54 लाख लोग स्नान कर चुके हैं।

कुंभ में योगी ने मंत्रिमंडल के साथ लगाई थी डुबकी
प्रधानमंत्री मोदी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी।

स्वच्छ भारत अभियान की पीएम मोदी ने की थी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्वच्छता के मिशन को लगातार आगे ले जाने की कवायद में जुटे रहे हैं। उन्होंने महात्मा गांधी के जन्मदिन के मौके पर 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस मिशन का शुभारंभ उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से किया था। यह अभियान दो भागों में बंटा हुआ है, स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) का जिम्मा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का है और स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) की जिम्मेदारी शहरी एवं विकास मंत्रालय के पास है।