केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ANI

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यायाम करते हुए फिटनेस वीडियो को बनाने के लिए सरकार ने कोई पैसा खर्च नहीं किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राठौड़ ने यह बात कांग्रेसी नेता शशि थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कही है.

इससे पहले सोमवार को शशि थरूर ने खबरों के आधार पर किये गए एक ट्वीट में लिखा था कि केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विज्ञापनों पर 20 करोड़ रुपये का खर्च किया. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी का फिटनेस वीडियो बनाने पर सरकार ने 35 लाख रुपये खर्च कर डाले.

उनके इसी ट्वीट की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री के फिटनेस वीडियो ने निर्माण पर एक भी रुपया खर्च नहीं किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा अपने व्यायाम करते का वीडियो शेयर करने की चुनौती देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हम फिट तो इंडिया ​फिट' अभियान के तहत बीते महीने सुबह का व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था.स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने वाले हम फिट तो इंडिया फिट अभियान के तहत अब तक कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं के अलावा फिल्म और खेल जगत की अनेक हस्तियां अपना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर चुकी हैं.