राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की फाइल तस्वीर.
 विराट कोहलीआईएएनएस

#FitnessChallenge ने भारतीय ट्विटर पर तहलका मचा दिया है, और इस फायदेमंद पहल में शामिल होने वाला सबसे ताजा नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का.

विराट कोहली द्वारा अपनी फिटनेस दिनचर्या का वीडियो ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी सहित तीन अन्य लोगों को चुनौती देने के बाद प्रधानमंत्री ने आज सुबह अपनी फिटनेस दिनचर्या को साझा करने की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ट्वीट किया.

मोदी ने ट्वीट किया, ''चुनौती स्वीकार, विराट! मैं जल्द ही अपना #FitnessChallenge वीडियो साझा करूंगा. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit''

स्टार क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ओलंपिक पदक विजेता और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा उन्हें दी गई फिटनेस चुनौती को स्वीकार किया. राठौर के सार्वजविक अभियान #HumFitTohIndiaFit के जवाब में कोहली ने बुुधवार को 20 स्पाइडर प्लैंक्स करते हुए का एक वीडियो शेयर किया.

मोदी को चुनौती देने के अलावा कोहली ने अपनी पत्नी बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अनुभवी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपनी फिटनेस दिनचर्या पोस्अ करने की चुनौती दी है.

कोहली ने ट्वीट किया, ''अब मैं ऐसा करने के लिये अपनी पत्नी @AnushkaSharma, पीएम @narendramodi, जी, और @msdhoni भाई को चुनौती देता हूं.''

ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व पेशेवर निशानेबाज राठौर द्वारा ट्विटर पर 10 पुश अप्स करने का वीडियो साझा करते हुए देशवासियों को अपनी फिटनेस दिनचर्या साझा करने की चुनौती देने के बाद यह अभियान लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गया. उन्होंने अपने ट्वीट में लंबे समय तक बिना रुके काम करने और योग का अभ्यास करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा का स्त्रोत बताया.

भारतीय युवाओं के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के इस अभियान की नींव रचाने के बाद उन्होंने कोहली, फिल्म अभिनेता ऋितिक रोशन और पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को #FitnessChallenge के लिये टैग भी किया.

ऋतिक ने सड़क पर साईकिल चलाते हुए का खुद का एक वीडियो पोस्ट करते हुए जवाबी ट्वीट किया जिसमें लिखा, ''मैं रोजाना इस तरीके से अपने कार्यालय जाता हूं. एक कार में स्थिर बैठना कितना बुरा होता है. वाॅक, साईकिल, जाॅग, धरती को महसूस करें भारत को फिट होते महसूस करें!''