सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरIANS

पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों का घोटाला कर विदेश भागने वाले मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल ने शिकंजा कसा है. दरअसल, सीबीआई के आग्रह पर इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में फरार होने वाले चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है.

मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है. इस धोखाधड़ी मामले में चोकसी का भतीजा नीरव मोदी भी आरोपी है. सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया, "इंटरपोल ने सीबीआई के अनुरोध पर मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है."

वहीं चोकसी ने आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ मामले राजनीतिक षडयंत्र का नतीजा हैं. उसने भारत में जेल की स्थितियों, अपनी निजी सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सवाल भी उठाए हैं.

नीरव मोदी व मेहुल चोकसी के खिलाफ फरवरी में पीएनबी धोखाधड़ी से जुड़े मामले में ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए गए धनशोधन के आरोपों के आधार पर इंटरपोल ने जुलाई में नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. सीबीआई ने पिछले महीने अपने आरोप-पत्र में कहा कि चोकसी ने 7,080.86 करोड़ रुपए ठगे, जो इस देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला है.