-
Twitter / @ANI

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर स्थित पांच सितारा होटल से फायरिंग की खबर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि तीन से चार हथियारबंद आतंकियों ने यह फायरिंग की है। डॉन वेबसाइट ने ग्वादर के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) असलम बनगुलाजी के हवाले से लिखा, 'ग्वादर के पर्ल कॉन्टिनेंटल (पीसी) होटल में तीन से चार आतंकियों ने घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी।'

एसएचओ ने बताया, शाम में करीब 4 बजकर 50 मिनट पर हमें रिपोर्ट मिली कि हथियारों से लैस तीन से चार व्यक्ति पीसी में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब भी फायरिंग की आवाजें आ रही हैं, लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस वक्त होटल में कोई विदेशी मेहमान नहीं है। एसएचओ बनगुलाजी ने कहा, 'अतिरिक्त पुलिस बल और आतंकवाद रोधी बल (एटीएफ) के साथ ही सेना होटल पहुंच चुकी है, ताकि आतंकियों पर जल्द-से-जल्द काबू पाया जा सके।'

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईपीजी) मोहसिन हसन बट्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दो से तीन बंदूकधारी ने पहले तो फायरिंग की और फिर होटल में दाखिल हो गए। आईपीजी ने कहा, 'हमले के समय होटल में कोई भी विदेशी नहीं था और सिर्फ होटल के कर्मचारी ही अंदर मौजूद थे।' उन्होंने यह भी कहा कि होटल को 95 फीसद खाली करा लिया गया है।

आईपीजी बट्ट ने इस बात का अंदेशा जताया है कि हमले को अंजाम देने के लिए बंदूकधारी नाव के जरिए शहर में दाखिल हुए होंगे। पुलिस सूत्रों के हवाले से डॉन न्यूज टीवी ने बताया कि प्रांतीय सेना की एक टुकड़ी ने होटल को घेर लिया है और किसी को भी उसके नजदीक जाने की इजाजत नहीं है। ग्वादर का पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल, पश्चिमी खाड़ी के दक्षिण में फिश हार्बर रोड पर कोह-ए-बाटिल पर्वत के पास स्थित है। इस पांच सितारा होटल का इस्तेमाल अक्सर बिजनेस और आराम के लिए यहां आनेवाले पर्यटकों द्वारा किया जाता है।

ग्वादर होटल में यह हमला उस समय हुआ, जब एक हफ्ते पहले ही 11 नेवी, एयर फोर्स और कोस्टल गार्ड कर्मियों समेत 14 लोगों को एक बंदूकधारी ने ग्वादर के ओरमारा के पास मार दिया था।

बता दें कि अभी चीन पाक सरकार के साथ मिलकर कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ग्वादर पोर्ट को विकसित कर रहा है। पेइचिंग पाकिस्तान में काफी बड़ा निवेश कर रहा है।