सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters

भारतीय वायुसेना के दिलेर पायलट अभिनंदन के दुश्मन देश में 60 घंटे बिताकर सकुशल वापस लौटने के बीच पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के लोगों ने ही अपनी ही वायुसेना के एक पायलट शाहजुद्दीन को भारतीय वायुसेना का पायलट समझकर पीट-पीटकर मार डाला।

दरअसल 27 फरवरी को भारत में हमले की मंशा से घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के जहाजों को भारत ने खदेड़ दिया था। इसी दौरान भारत ने उसके एक एफ-16 विमान को मार गिराया। एफ-16 उड़ा रहे शाहजुद्दीन ने पैराशूट से पीओके में सफलतापूर्वक उतर गए लेकिन पाकिस्तानी पायलट की किस्मत अच्छी नहीं रही।

जिस तरह से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पीढ़ियां भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं, उसी तरह ही पाकिस्तानी विंग कमांडर शाहजुद्दीन का परिवार भी पाकिस्तान वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहा है। शाहजुद्दीन के पिता वसीमुद्दीन पाकिस्तान एयरफोर्स में एयर मार्शल हैं जिन्होंने एफ-16 और मिराज की उड़ान भरी है।

27 फरवरी को भारत में हमले की मंशा से घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के जहाजों को भारत ने खदेड़ दिया था। इसी दौरान भारत ने उसके एक एफ-16 विमान को मार गिराया। एफ-16 उड़ा रहे शाहजुद्दीन ने पैराशूट से पीओके में सफलतापूर्वक उतर गए। जो बात सबसे ज्‍यादा यहां पर चौंकाने वाली है वह है कि विंग कमांडर शहजाज पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में गिरे थे लेकिन इसके बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी।

सूत्रों की मानें तो उन्‍हें बहुत बेदर्दी से लोगों ने पीटा। भीड़ को लगा कि वह एक भारतीय सैनिक हैं और इस गफलत में उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। जब तक लोगों को समझ में आता कि वह उनके ही देश के पायलट हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। इसके बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी और उन्‍होंने दम तोड़ दिया।

पाकिस्‍तान की सरकार भी उनकी पहचान सामने नहीं लाने से बच रही है। विशेषज्ञों की मानें तो पाक सरकार को इस बात का डर है कि अगर उन्‍होंने ऐसा किया तो फिर पूरी दुनिया को पता लग जाएगा कि एफ-16 का प्रयोग गलत तरीके से हो रहा है। पाक को एफ-16 आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए दिए गए थे। पाकिस्‍तान में हुई इस घटना की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है।