सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरTwitter

राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला डॉक्टर ने एक महिला और उसके बेटे को आग के हवाले कर दिया. घटना में दोनों की ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार आरोपी डॉक्टर को शक था कि उसके पति से दूसरी महिला का अवैध संबंध था.

पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी डॉक्टर ने पहले महिला के घर में स्प्रिट डाला था, इसके बाद ही उसने घर में आग लगाई थी.

पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान दीपा गुर्जर के रूप में की गई है. पुलिस ने दीपा और उसके बेटे का पोस्टमॉर्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया है.

इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर की पहचान सीमा के रूप में की गई है. साथ ही उसके पति सुदीप और उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दीपा की बहन राधा ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया था. जहां से दो लोगों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि तीसरे आरोपी यानी सुदीप को पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीपा सुदीप के ही अस्पताल में नौकरी करती थी. इसी दौरान सुदीप और दीपा के बीच नजदीकियां बढ़ीं. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सुदीप ने दीपा को कुछ समय पहले एक विला भी खरीद कर दिया था. दीपा अपने बेटे के साथ इसी विला में रह रही थी.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.