-
ANI

बिहार के सहदेई बुजुर्ग में हुए एक बड़े ट्रेन हादसे में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में ट्रेन के तीन कोच पूरी तरह पलट गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 24 लोगों के घायल होने की खबर है.

घटनास्थल पर राहत और बचावकार्य जारी हैं. हादसा इतना भयानक था कि बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजकर 58 मिनट बजे हुआ. यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली आ रही थी.

हादसा हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुआ. फिलहाल इस रूट पर सभी पैसेंजर गाड़ियों को कैंसल कर दिया गया है. कई गाड़ियों का रास्ता बदला भी गया है. डाउन ट्रेनों को पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है. डाउन ट्रेनों को बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते डायवर्ट किया गया है. उत्तर प्रदेश से छपरा जाने वाली ट्रेनें भी मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते डायवर्ट कर दी गई हैं.

घटनास्थल पर राहत और बचाव टीम पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ की टीम और रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. रेलवे की पटरी टूटी हुई मिली है, लेकिन अभी तक हादसे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है. हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे के वक्त अंधेरा था, जिसके चलते हादसे के काफी देर बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो पाया है.

-
ANI

रेलमंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी है. सोनपुर — 06158221645, हाजीपुर —06224272230, बरौनी — 0627923222- इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. पटना में 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 -इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

गोयल ने घटना में मासूम लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. मंत्रालय रेलवे बोर्ड के सदस्यों और ECR के GM से भी संपर्क में हैं.

इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर में दयोदय एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. दयोदय एक्सप्रेस उस समय हादसे का शिकार हुई, जब जबलपुर से अजमेर जा रही थी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे, जिनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.