साइकिल चलते समय सड़क पर गिरे तेज प्रतापANI Screenshot

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पटना में साइकिल यात्रा निकाली, लेकिन कुछ ही दूर जाते ही उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह लड़खड़ाकर गिर पड़े. हालांकि, तेजप्रताप यादव को संभवतः कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह साइकिल उठाकर दोबारा अपने समर्थकों के साथ चल दिए. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें उठाया उसके बाद फिर वह साइकिल यात्रा पर निकल पड़े.

साइकिल यात्रा पर निकले तेजप्रताप यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं, इसलिए साइकिल चलाना ही सही विकल्प है और साइकिल चलाने से फिटनेस भी बनी रहती है. गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 28 जुलाई को आरजेडी साइकिल मार्च निकाल रही है.

गुरुवार को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ साइकिल यात्रा पर निकले थे. इस दौरान वह काफिले के साथ आराम से साइकिल चला कर जा रहे थे, मगर तभी उन्हें अचानक ऐसा क्या सुझा कि वह अपनी साइकिल को काफी तेज चलाने लगे. कुछ दूर तक तेज गति में चलाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी साइकिल की रफ्तार धीमी की, मगर गोलंबर होने की वजह से वह अचानक गिर गये. हालांकि, वे तुरंत ही उठे और आगे बढ़ गये.

बीते कुछ दिनों की घटनाओं पर जोर दिया जाए तो इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि तेज प्रताप आज कल जो भी करने की कोशिश करते हैं, उसमें कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है, जो उन्हें हास्य का पात्र बना देता है और साथ ही उनके राजनीतिक करियर के लिहाज से सही नहीं है. मगर उनकी कुछ गतिविधियों से यह स्पष्ट है कि तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव के नक्शे कदम पर ही चलना चाह रहे हैं. खास बात है कि बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना की सड़कों पर साइकिल चलाते दिखे थे.