सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरScott Olson/Getty Images

अमेरिका में सिख युवक ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित बार में उन्हें सिर पर पगड़ी पहने होने के कारण प्रवेश से रोका गया। स्टोनी बुक यूनिवर्सिटी से हाल ही में ग्रैजुएशन करने वाले गुरविंदर ग्रेवाल पोर्ट जैफरसन के हार्बर ग्रिल बार में पिछले शनिवार, 11 मई को अपने दोस्तों से मिलने से मिलने गए थे, लेकिन बार के मैनेजर ने उन्हें प्रवेश की इजाजत नहीं दी।

बार के मैनेजर का कहना था कि सिर ढककर बार में जाने की अनुमति किसी को नहीं है। गुरविंदर ने कहा, 'मैं इस घटना के बाद सदमे में हूं, परेशान हूं और मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।' गुरविंदर ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसे हालात का सामना नहीं किया था, जहां सिर्फ पगड़ी पहनने के कारण किसी संस्था में प्रवेश करने से उन्हें रोका गया हो।

उनका कहना था, 'मैंने मैनेजर ने कहा कि यह पगड़ी है और सिख धर्म में पगड़ी पहनना पुरुषों के लिए अनिवार्य है।' लेकिन इस पर भी वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए। बार के मैनेजर का कहना था, 'शुक्रवार और शनिवार को रात 10 बजे के बाद ड्रेस कोड लागू हो जाता है, जिसके तहत सिर ढककर वीकेंड में बार में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है। किसी भी तरह की परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं।