-
Twitter / @ANI

पंजाब के गुरदासपुर में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए जबरदस्त विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जबकि धमाके के चलते ध्वस्त हुई इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। काफी धुआं होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। बटाला-जालंधर रोड पर हंसली इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में तब 50 से ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि यह घटना गुरदासपुर के बटाला में एक रिहायशी इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में शाम करीब 4 बजे हुई। परमार ने कहा, 'विस्फोट में मरने वालों में अधिकतर मजदूर शामिल हैं।'

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बाद शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।'

उधर, गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सनी देओल ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'बटाला फैक्ट्री में हुए धमाके की खबर सुनकर दुखी हूं। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है।'

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके से आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। फैक्ट्री के पास बने एक मॉल के तो शीशे चकनाचूर हो गए। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के चलते फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार भी नाले गिर गई।

सूत्रों का कहना है कि 5 सितंबर को एक शादी कार्यक्रम का आयोजन था, जिसके लिए फैक्ट्री में पटाखे तैयार किए जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।