-
IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों और बीजेपी नीत केंद्र सरकार के विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में पिछले चार वर्षों में करदाताओं का करीब 7,000 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 में सत्ता सँभालने के बाद से अबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर सरकार ने करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं, जबकि उनकी परियोजनाओं के विज्ञापनों और प्रचार-प्रसार पर भी करीब 5000 रुपया खर्च किया जा चुका है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने संसद में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 84 बार विदेश यात्रा की.

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक राज्‍यसभा सांसद बिनोय विस्वम ने पीएम मोदी के विदेशी दौरे के खर्चों पर लिखित में सवाल पूछा था.

इस सवाल के जवाब में विदेश राज्‍य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि पीएम ने साढ़े चार सालों में करीब 84 बार विदेश यात्रा की. इस यात्रा के दौरान 2000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

-
PIB India

विदेश मंत्रालय के मुताबिक जितनी बार भी प्रधानमंत्री ने विदेश यात्रा की, उनमें सबसे ज्यादा खर्च एयर इंडिया के रखरखाव और सुरक्षित हॉटलाइन को स्थापित करने में लगे हैं. मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनते के अगले महीने से ही पीएम मोदी का विदेशी दौरा शुरू हो गया था.

मई 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी का जापान से विदेशी दौरा शुरू हुआ था. जापान में उन्होंने सबसे पहले पीएम शिंजो अबे से मुलाकात की थी. वो कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अबे से मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा पड़ोसी देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी कई बार मुलाकात की.

मोदी ने 5 बार अमेरिका का दौरा किया है, जबकि मोदी ने फ्रांस, जर्मनी, रूस में तीन बार यात्रा की है. मोदी ने पिछले तीन वर्षों में 3.4 लाख किलोमीटर की यात्रा की है. 26 मई, 2014 से भारत ने इन यात्राओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी की उड़ानों पर 275 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

पीएम मोदी की सबसे महंगी विदेश यात्रा 31.2 करोड़ रुपये की थी. इस यात्रा पर वो फ्रांस, जर्मनी और कनाडा गए थे. उन्होंने ये यात्रा 9-17 अप्रैल 2015 को की थी. पीएम मोदी ने अब तक सबसे ज्यादा विदेशी देशों में 55 दिन बिताए हैं. उनकी दूसरी सबसे बड़ी यात्रा 40 दिन रही, और तीसरी 24 दिन रही.