नए बजाज चेतक की लीक हुई तस्वीर.Gaadiwaadi

लंबे समय तक भारतीय सड़कों पर राज करने वाला बजाज चेतक स्कूटर जल्द ही वापस लौट रहा है. ऐसी खबर है कि कंपनी इसे नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. इसे 2019 में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि भारत में बजाज चेतक स्कूटर ने 1972 से 2006 तक राज किया. साल 2006 में राहुल बजाज के बेटे राजीव बजाज के कंपनी की कमान संभालने के बाद बजाज ने स्‍कूटर निर्माण को पूरी तरह से बंद करके केवल मोटरसाइकिल पर फोकस शुरू किया था.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नया चेतक प्रीमियम होगा. कुछ समय पहले नए चेतक की पेटेंट तस्वीरें लीक हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए चेतक की कीमत करीब 70000 रुपये हो सकती है. इतना ही नहीं कंपनी इलेक्ट्रिक चेतक को भी मार्किट में उतार सकती है.

नया चेतक पुराने चेतक से बिलकुल अगल है. इंजन की बात करें तो नए चेतक में संभावित 125cc का 4 स्ट्रोक इंजन ही लग सकता है. नया बजाज चेतक पुराने चेतक के मुकाबले वेरियोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा.

नए बजाज चेतक में यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, सीबीएस ब्रेक्स, बड़ा फ्यूल टैंक और ओवल शेप्ड हेडलैम्प्स होंगी. प्रीमियम अपील के लिए क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा. Bajaj Chetak के नए मॉडल में 125cc, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 9-10 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. सस्पेंशन के लिए सिंगल आर्म फ्रंट सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक दिया जाएगा.

केरल निवासी रजिश ईआर का 1992 मॉडल का चेतकImage courtesy: Rajeesh ER

बजाज चेतक स्कूटर का नाम महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े चेतक के नाम पर रखा गया था. स्कूटर मार्केट में कब्जा करने के लिए बजाज ने इसके लिए विज्ञापन तैयार किया. जिसमें चेतक को 'हमारा बजाज' टैगलाइन दी गई. यहां से स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाला आया.

2019 में लॉन्च होने वाले बजाज चेतक का नया अवतार प्रीमियम हो सकता है. इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा, पियाजियो, वेस्पा और अप्रीलिया SR150 के टॉप वैरिएंट्स से हो सकता है. वेबसाइट पर जो तस्वीर लीक हुई हैं, उसमें चेतक का नया अवतार यूनिसेक्स स्कूटर है. इसमें आरामदायक राइडिंग पोजिशन, अंडर सीट स्टोरेज, अपराइड हैंडलबार, वाइड फुट पेग्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस ऑल डिजिटल कंसोल दिया जाएगा.