केरल में एक ऐसे नंगे चोर को गिरफ्तार किया गया है जो चोरी की वारदात के समय अपने सिर पर चड्डी पहन लेता था. (सांकेतिक तस्वीर)
केरल में एक ऐसे नंगे चोर को गिरफ्तार किया गया है जो चोरी की वारदात के समय अपने सिर पर चड्डी पहन लेता था. (सांकेतिक तस्वीर)क्रिएटिव कॉमन्स

केरल पुलिस ने शनिवार को अपने बिल्कुल अलग तरीके से चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. तमिलनाडु के कन्याकुमार का रहने वाला 27 वर्षीय एडविन जाॅन किसी के भी घर में चोरी करने के लिये घुसने से पहले बिल्कुल नग्न हो जाता और अपने सारे शरीर पर काला रंग पोेत लेता. द न्यूज मिनट (टीएनएम) की खबर के मुताबिक आरोपी चोरी करते समय नग्न होकर सिर्फ अपने सिर पर चड्डी पहन लेता था ताकि जाग होने पर कोई उसे पहचान न सके.

तिरुवनंतपुरम की पुझियूर पुलिस ने उसे रात्रि गश्त के दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर शक होने के चलते पकड़ा. सबसे बड़ी विडंबना यह है कि कानून तोड़ने वाला यह व्यक्ति खुद चेरुवराकोणम के एक लाॅ कालेज में कानून का छात्र है.

जाॅन ने पकड़े जाने से पहले राज्य में चोरी की कम से कम 25 वारदातों को अंजाम दिया है. इस कुख्यात चोर के कारनामों से तंग आकर लोग उसे ''नग्न चोर'' या ''नंगा मोश्तावु'' के नाम से बुलाने लगे थे.

टीएनएम ने पुझियूर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल के हवाले से लिखा, ''हमनें उसे शनिवार की रात को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. क्षेत्र में घटित हुए अपराधों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान हमें अहसास हुआ कि यह वही है. फुटेज के दृश्यों को देखने पर हमें पता चला कि वह वारदात के लिये किसी भी घर में घुसने से पहले अपने सभी कपड़े उतारकर उन्हें अपनी बाईक में रख देता है और नंगा होकर चोरी करता है.''

पुझियूर पुलिस शनिवार की रात को गश्त पर थी जब जाॅन उनके हत्थे चढ़ा.

पुलिस कांस्टेबल ने आगे बताया, ''वह तमिलनाडु के पंजीकरण वाली यामाहा फेसीनो बाईक पर सवार था और इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह भी चोरी की ही निकले. उसकी बाईक बदलती रहती हैं क्योंकि वह एक रात के लिये एक बाईक का इस्तेमाल करता है और उसे वारदात के स्थान पर ही छोड़ देता है और पकड़े जाने से बचने के लिये नई बाईक चुराता है.''

''चोरी की अधिकतर वारदातें रात के समय की हैं. फुटेज देखने पर पता चलता है कि वह पिछले दरवाजे से घरों में प्रवेश करता है. पंजीकृत मामलों से स्पष्ट है कि वारदातों में सिर्फ नकदी और घरेलू सामान ही चोरी हुआ है.''

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वेल्लारादा में छः, पुझियूर में तीन, पारासल्ला और मरयामुट्टम में एक-एक मामला दर्ज है.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने द इंडियन एक्स्प्रेस को बताया, ''रात के समय सोती हुई महिलाओं की सोने की चेन काटने को कटिंग के औजारों का इस्तेमाल किया जाता था. अगर किसी घटना में जाग हो जाती थी तो वह हमला करके बाहर के अंधेरे में गुम होता था. उसके कारनामों के चलते केरल-तमिलनाडु सीमा के आसपास स्थित कई गांवों के निवासियों की रात की नींद हराम थी.''