बजाज क्यूट
बजाज क्यूटBajaj

व्यक्तिगत परिवहन वाहन के रूप में नियामक अनुमोदन प्राप्त करने वाली बजाज ऑटो की क्वाड्रिसाइकल क्यूट, छोटी कार के क्षेत्र में अपनी बेहतर ईंधन दक्षता के चलते बाकी छोटी कार निर्माताओं को चुनौती देगी. माना जा रहा है कि फरवरी में यह कार बाजार में दस्तक दे सकती है. बजाज की इस कार को कैब चालक और प्राइवेट कार मालिक दोनों ही खरीद सकते हैं.

हालांकि भारतीय कार निर्माता अन्य कार निर्माताओं के मजबूत विरोध के बावजूद क्यूट के लिए क्वाड्रिसाइकल के विशेष वर्गीकरण के लिए लड़े, लेकिन कंपनी का मुख्य लक्ष्य छोटी कार का सेगमेंट ही होगा.

सरकार ने इस चार पहियों वाली क्वाड्रिसाइकल (एक तरह की कार) के निजी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने क्वाड्रिसाइकल के बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आइये आपको नैनो से भी छोटी 'क्यूट' कार की डीटेल्स बताते हैं.

Bajaj Qute को साल 2012 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. उस वक्त इसको RE60 कोडनेम से प्रदर्शित किया गया था. इसमें 216cc, सिंगल सिलिंडर, वाटर कूल्ड पेट्रोल( Water cooled petrol ) इंजन दिया गया है, जो 13 Ps की पावर और 18.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है. क्यूट के इंजन को मोटरसाइकल जैसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसमें सीएनजी और एलपीजी फ्यूल के भी ऑप्शंस मिलेंगे. बजाज का दावा है कि Qute क्वाड्रिसाइकल 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के मुताबिक, क्वाड्रिसाइकल कैटिगरी के वीइकल एक्सप्रेसवे पर नहीं चल पाएंगे. हालांकि, इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन चार या उससे ज्यादा लेन वाले हाइवे पर भी इसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा रफ्तार पर नहीं चलाया जा सकेगा. शहरों में इसकी अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा तय की गई है.

क्यूट की लंबाई 2752 mm, चौड़ाई 1312 mm और ऊंचाई 1652 mm है. इसका वीलबेस 1925 mm दिया गया है. इसका टर्निंग रेडियस सिर्फ 3.5 मीटर है, जिसकी वजह से यह गाड़ी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर काफी काम की साबित हो सकती है.

चार पैसेंजर्स के लिए बने इस वाहन में 2+2 का कंफिगरेशन दिया गया है. इसका वजन महज 400 किलोग्राम होगा. इसकी कीमत 1.5 लाख से 2 लाख रुपये के बीच हो सकती है. बजाज ऑटो ने इसके ग्रीन कार होने का दावा भी किया है.