बुगाटी डिवो की झलक कई बार सामने आ चुकी है. कंपनी इस कार की कई तस्वीरें टीज कर चुकी थी. अब आखिरकार इस कार को पेबल बीच कॉनकॉर्स में पेश कर दिया गया है. इसका शानदार लुक आपको इसके बारे में सबकुछ जानने को मजबूर कर देगा. हम आपको इस कार की पांच खास बातें बता रहे हैं.

  • बुगाटी डिवो एक लिमिटेड प्रोडक्शन वाली कार होगी. दुनियाभर में इसकी सिर्फ 40 यूनिट बेची जाएंगी. इस कार की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है.
    -
  • यह कार सिर्फ वही लोग खरीद सकते हैं जिनके पास अभी बुगाटी चिरोन कार है. मजेदार बात यह है कि इतनी ज्यादा कीमत होने के बावजूद लॉन्च होने से पहले ही इसकी सभी यूनिट्स बिक चुकी हैं.
  • इन दोनों में 8 लीटर क्वाड-टर्बो W16 इंजन लगा है जो 1479 bhp की पावर जनरेट करता है. यह कार महज 2.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. डिवो की टॉप स्पीड 380 किमी प्रति घंटा है, जो चिरोन की टॉप स्पीड 420 किमी प्रति घंटे से थोड़ी कम है.
    -
  • डिवो में एडवांस्ड एयरोडायनैमिक पैकेज दिया गया है जो इसे शानदार लुक देता है. कुल वजन की बात करें तो यह चिरोन से लगभग 34 किलोग्राम हल्की है.
    -
  • इसका हाइपर कार के नाम के पीछे भी एक कहानी है. इसका नाम फ्रांस के लेजेंड्री रेस ड्राइवर अल्बर्टो डिवो के नाम से लिया गया है. अल्बर्टो डिवो ने 1920 के दशक में दो बार टार्गा फ्लोरियो रेस जीती थी.