आमिर खान, दीपिका पादुकोण
आमिर खान, दीपिका पादुकोण
  •  आमिर खान अपने नजदीकी मित्रों और सहयोगियों से कह रहे हैं कि सिर्फ दीपिका ही द्रौपदी का किरदार निभा सकती हैं कोई और नहीं
  • खबरों के अनुसार आमिर की महाभारत को व्यापार जगत की हस्ती मुकेश अंबानी सह-निर्मित करेंगे
  • आमिर ने पहले इस महाकाव्य नाटक में कृष्ण का किरदार निभाने की इच्छा व्यक्त की थी

आमिर खान के सपनों की परियोजना महाभारत तभी से सुर्खियों में है तब मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इसे बनाने को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की थी. और अब ऐसा लग रहा है कि दंगल के कलाकार ने इस परियोजना के लिये कलाकारों के चयन का काम शुरू कर दिया है. अगर बाॅलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो आमिर चाहते है कि इस पौराणिक फिल्म में द्रौपदी का किरदार दीपिका पादुकोण निभाएं.

परियोजना से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ''आमिर खान की महाभारत इस देश की अबतक की सबसे महंगी पौराणिक फिल्म होगी. यह आमिर के सपनों की परियोजना है और इसमें प्रमुख किरदारों में सिर्फ शीर्ष कलाकारों को ही लिया जाएगा. द्रौपदी के किरदार के लिये दीपिका स्वाभाविक पसंद हैं. उनके पास वह सुघड़ता और धैर्य है. लेकिन पद्मावत के बाद दीपिका ऐसी किसी पौराणिक परियोजना से दूर ही रहना चाहती हैं जिसके आसानी से किसी विवाद में फंसने की संभावना हो.''

आमिर खान अपने नजदीकी मित्रों और सहयोगियों से कह रहे हैं कि सिर्फ दीपिका ही द्रौपदी का किरदार निभा सकती हैं कोई और नहीं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो दोनों कलाकार पहली बार एक-दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगे.

अब यह देखना बाकी है कि पद्मावत के बाद क्या दीपिका एक और पौराणिक किरदार करने को हामी भरेंगी या नहीं.

इससे पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के प्रभावशाली चित्रण को देखने के बाद आमिर खान ने रणवीर सिंह को भी महाभारत में एक भूमिका की पेशकश की है.

आमिर खान की करीबी दंगल की अदाकारा फातिमा शेख ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में काॅफी की मेज पर महाभारत रखकर ऐसे संकेत दिये थे कि वे मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ प्रमुख किरदार में नजर आ सकती हैं. वे फिलहाल यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान की शुटिंग में व्यस्त हैं जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

खबरों के अनुसार आमिर की महाभारत को व्यापार जगत की हस्ती मुकेश अंबानी सह-निर्मित करेंगे. कहा जा रहा है कि यह फिल्म करीब 100 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाई जा रही है. इस फिल्म में बड़ी संख्या में शीर्ष कलाकारों के होने की संभावना है.

इससे पहले सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के दौरान अपने सपनों की परियोजना के बारे में बताते हुए आमिर ने फिल्मफेयर से कहा था, ''महाभारत को बनाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना है लेकिन मैं इस परियोजना पर काम शुरू करने से डर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि इसमें मेरे जीवन के 15 से 20 साल लग जाएंगे.''

इसके अलावा उन्होंने इसमें भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने की इच्छा भी व्यक्त की. उन्होंने कहा, ''मेरा पसंदीदा किरदार कर्ण का है लेकिन पता नहीं मेरे शरीर को देखते हुए मैं यह किरदार निभा पाउंगा या नहीं. हो सकता है कि मैं कृष्ण बनूं. मुझे अर्जुन का किरदार भी पसंद है. सिर्फ वहीं एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कृष्ण से पूछा था कि उन्हें इतने लोगों की जान क्यों लेनी पड़ेगी.''

इसके अलावा बीते साल बाहुबली के निर्दशक एसएस राजमौली ने भी आमिर खान के साथ महाभारत बनाने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की थी कि वे इस बारे में दंगल कलाकार से एक बार मिल भी चुके हैं और उस समय यह फिल्म उनकी प्राथमिकताओं में नहीं थी.