-

बॉलीवुड में स्टार्स ने काफी धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया. कई सेलेब्स ने इस मौके पर अपने घर पार्टियां भी दी. बॉलीवुड स्टार्स के दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इनमें से एक वीडियो संजय दत्त के घर पर दी गई दिवाली पार्टी का भी है. संजय दत्त की इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी के दौरान संजय दत्त ने ऐसा कुछ कर दिया कि वह सुर्खियों में छा गए.

इस वायरल वीडियो में शराब के नशे में धुत्‍त संजय दत्त मीडियाकर्मियोंं को गाली देते नजर आ रहे हैं. संजय कहते नजर आ रहे हैं कि 'वे लोग अपने घर जाकर परिवारवालों के साथ दिवाली क्यों नहीं मना रहे हैं. साथ में वे गालियां भी बोल रहे हैं. संजय के घर जाने की बात पर मीडियाकर्मी कहते हैं कि उनके बॉस ने उन लोगों को अपना काम करने को कहा है. इसके बाद भी संजय गंदी गालियां देते हैं.

दिवाली की रात संजय दत्त पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों इकरा और शहरान के साथ फोटोग्राफर्स को पोज देने के लिए बाहर निकले थे. जब फोटोग्राफर्स ने संजय दत्त को सीधे देखने के लिए कहा तब भी वो बार-बार नीचे ही देखते रहे. संजय सभी मीडिया वालों को दिवाली की बधाई देते हैं और बेटे से भी मीडिया को विश करने को कहते हैं. शहरान ने सभी फोटोग्राफर्स से पूछा कि क्या उन्होंने खाना खा लिया. इसके बाद सभी लोग अंदर चले जाते हैं.

सबके अंदर जाने के बाद संजय दत्त फिर से आ जाते हैं और रिश्तेदार भी आना शुरु कर देते हैं. संजय उन्हें बाहर छोड़ने के लिए आते हैं. इस दौरान फोटोग्राफर्स बार-बार संजय दत्त की तस्वीरे खींचते रहे, जिससे वो परेशान हो गए और मीडिया पर भड़क गए.

संजय दत्त ने आपा खोते हुए गाली बकना शुरु कर दिया. उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा दिवाली है तो घर जाओ... तुम्हारे घर पर नहीं है क्या दिवाली, दिवाली दूं क्या, जाओ ना घर, घर पर नहीं है दिवाली, तुम्हारी बॉस का... जो बोलता है कि... संजय दत्त के इस तरह भड़कने के बाद फोटोग्राफर्स ने कैमरे की लाइट्स बंद कर दी थी.

कुछ दिनों पहले संजय दत्त की बॉयोपिक 'संजू' रिलीज हुई थी. जिसने बाक्स आॅफिस पर 300 करोड़ रूपए कमाए थे. इस बॉयोपिक में संजय दत्त को हीरो के रूप में पेश करने को फिल्म के मेकर राजुकमार हिरानी को अालोचना का भी सामना कराना पड़ा था.

बाद में राजुकमार हिरानी ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने कहानी में कुछ बदलाव किए थे. फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था कि ये फिल्म संजय दत्त की इमेज को चमकाने के लिए बनाई गई है.