-
Twitter

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जारी हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के दौर के बीच सोमवार को दंगाइयों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में जमकर उपद्रव किया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, भजनपुरा, चांदबाग समेत कई इलाकों में उपद्रवियों ने पथराव किया और फिर घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज भी किया।

सोमवार को जाफराबाद से एक वीडियो सामने आया जिसमें भीड़ में शामिल एक उपद्रवी पुलिसकर्मी की ओर पिस्टल तानता हुआ नजर आ रहा है। उसने बाद में उसने हवा में कई राउंड फायर भी किये। इसके बाद यहां हिंसा बेकाबू हो गयी।

सोमवार देर शाम पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाल रंग की टीशर्ट पहने इस व्यक्ति का नाम शाहरुख है जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो और फोटो में भी इस शख्स के हाथ में बंदूक साफ नजर आ रहा है और वह पुलिस वाले के सामने बढ़ता दिख रहा है। जब पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने वहीं गोली चला दी।

अब खबर है कि गोली चलाने वाले शाहरुख नाम के इस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पहचान होने के बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी शाहरुख ने 8 राउंड गोलियां चलायी। खबरों की मानें तो, यह शख्स ऐंटी-सीएए ग्रुप का सदस्य है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, शाहदरा, गोकलपुरी समेत कुछ इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। दंगाइयों ने सीएए के विरोध में एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया।

गृह मंत्रालय को शक है कि दिल्ली में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर करायी गयी प्रतीत होती है, ताकि जो इसमें शामिल हैं, वे व्यापक प्रचार हासिल कर सकें। इससे देश की छवि खराब होगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारी गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा के मद्देनजर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.