-
ANI

दिल्ली के पॉश एरिया वसंत कुंज में एक 53 वर्षीय महिला और उसके नौकर की लाश गुरुवार सुबह बरामद हुई. मृतकों की पहचान फैशन डिज़ाइनर माला लखानी और उसके नौकर बहादुर के रूप में हुई है. शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों की हत्या की गई है. पुलिस को शक है कि लूट के मकसद से इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब तीन बजे पड़ोसियों ने घर के अंदर से शोर सुनकर पुलिस को फोन किया. पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब वसंत कुंज स्थित उस घर में पहुंची तो वहां माया लखानी और बहादुर की खून से लथपथ लाश मिली.

पुलिस ने दोनों लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और शक के बिना पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों संदिग्धों की पहचान अनबर, रहमत और वसीम के रूप में हुई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनबर महिला के घर में बने कपड़ों की वर्कशॉप में टेलर था. इसी ने लखानी को कपड़े देखने वर्कशॉप में बुलाया था. इसी दौरान उसने लूट के मकसद से लखानी पर हमला कर दिया. इस बीच शोर सुनकर लखानी का नौकर बहादुर उन्हें बचाने आया, तो उसका भी क़त्ल कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने अपने निशान मिटाने के लिए वहां सफाई भी की. इसके बाद लखानी की कार लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस को उनके पास एक बैंग जूलरी, मोबाइल फोन और दूसरी चीज़ें भी मिली है.

पुलिस फिलहाल तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.