दिल्ली में नशे में धुत व्यक्तियों ने एक आदमी के साथ गालीगलौज की और फिर उसका कान काटकर चबा डाला. (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली में नशे में धुत व्यक्तियों ने एक आदमी के साथ गालीगलौज की और फिर उसका कान काटकर चबा डाला. (सांकेतिक तस्वीर)एरिक बरडाट/एएफपी/गेटी इमेजेस

दिल्ली में हुई मारपीट की एक अजीब घटना के बाद पुलिस ने नशे में धुत् दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने पहले पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट की और फिर उनमें से एक ने उसका कान दांत से काटने के बाद खा लिया.

हिंदुस्तान टाईम्स के अनुसार, पीड़ित जितेंद्र कुमार मंगलवार की अर्धरात्रि को करीब डेढ़ बजे चहलकदमी कर रहा था तभी यह घटना हुई. जब उसने इन दोनों आरोपियों को वहां से चले जाने को कहा तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. जल्द ही इस लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया.

मामले की जांच से जुड़े एक कर्मचारी ने हिंदुस्तान टाईम्स को बताया, ''कुमार देेर रात को अपने घर के पास की एक सड़क पर चहलकदमी कर रहा था और तभी उसने शराब पिये हुए इन दोनों व्यक्तियों को वहां आते हुए देखा. कुमार को देखते ही इन दोनों आरोपियों, जिनकी पहचान संतोष (43) और दीपक (23) के रूप में हुई है, ने उसपर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद संतोष ने कुमार को गालियां देनी शुरू कर दी.''

अधिकारी ने आगे बताया, ''कुमार ने बताया कि उन्होंने उसे मारना शुरू कर दिया. खुद को मुश्किल में फंसा पाकर कुमार ने शोर मचाया. इस बीच दीपक ने उसे पीछे से पकड़ा और संतोष ने उसका कान काट लिया.''

आरोपी द्वारा संतोष के कान का कम से कम 3 सेंटीमीटर का टुकड़ा आरोपी द्वारा चबा लिया गया.

दिल्ली पुलिस के एडीशनल डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र सिंह सागर ने अखबार को बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 324 (जानबूझकर किसी खतरनाक हथियार या इरादे से चोट पहुंचाना) और 34 (एक ही इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन प्राथमिक जांच में अबतक पीड़ित और आरोपियों के बीच कोई पुरानी दुश्मनी नहीं निकलकर आई है.

पुलिस अब इस घटना के सबूत जुटाने के क्रम में आसपास मौजूद सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है.