-
ANI

दिल्ली पुलिस की स्पेशल इकाई ने राजधानी से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों संदिग्धों को लाल किले के नजदीक गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आतंकी जम्मू-कश्मीर के रहने वालेे हैं और इस्‍लामिक स्‍टेट ऑफ जम्‍मू-कश्‍मीर (ISJK) के बताए जा रहे हैं. ये दोनों गिरफ्तारी गुरुवार और शुक्रवार की रात हुई.

दोनों की पहचान परवेज राशिद और जमशेद जहूर के रूप में हुई है. रोचक बात यह है कि जमशेद के पिता जम्मू एवं कश्मीर पुलिस में हैं, जबकि परवेज का भाई मुठभेड़ में पहले ही मारा जा चुका है. इसके अलावा पकड़े गए दोनों आतंकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों आतंकियों को जामा मस्‍जिद के बस स्‍टॉप से पकड़ा गया है. इनके पास से दो पिस्टल और चार फोन भी बरामद किया गया है. परवेज (24) यूपी से हथियार लेकर आ रहा था और जम्‍मू लेकर जा रहा था. परवेज का भाई भी आतंकी है जो शोपियां में इसी जनवरी को मारा गया था, जिसके बाद भाई की मौत के बाद वह आतंकी बन गया. परवेज बीटेक है और एमटेक करने जा रहा है. जमशीद कश्मीर से इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग कर रहा है.

परवेज ने अमरोहा के एक संस्थान से बीटेक किया है. इन आतंकियों का दिल्‍ली में दहशत फैलाने का कोई प्लान नहीं था. दोनों आतंकी यूपी से हथियार लेकर कश्मीर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकी अभी नए हैं. दोनों उमर नाजिर और आदिल ठोकर के इशारे पर काम कर रहे थे और पहले भी हथियार लेकर जा चुके हैं, आतंकियों के पास से .32 की पिस्टल मिली है जिसकी कीमत 50 हज़ार है.